2015-11-12 16:30:00

इन्डोनेशिया की कलीसिया महाधर्माध्यक्ष जोहने के निधन से शोकित


सेमारंग, बृहस्पतिवार 12 नबम्वर 2015, (एशिया न्युज) इन्डोनेशिया स्थानीय काथलिक कलीसिया के सुप्रसिद्ध महाधर्माध्यक्ष जोहने पुजासुमारता का सेमारंग के संत एलीजबेद अस्पताल में निधन हो जाने से सारी इन्डोनेसशिया की कलीसिया शोकाकुल है। ज्ञात हो की 65 वर्षीय महाधर्माध्यक्ष कैंसर रोग से ग्रसित थे और उनके स्वास्थ्य में गिराव आ गया था।

महाधर्माध्यक्ष का पुरोहिताभिषेक सन् 1977 ई. में हुआ था वे 2008 में धर्माध्यक्ष नियुक्त किया गये थे और 2011 में वे सेमारंग, मध्य जावा के महाधर्मध्यक्ष बनाये गये। विश्वसियों के लिए वे नम्र, दयालु और अतिथि पूजक ईश्वर भक्त थे। वे अपने क्रान्तिकारी विचार अभिव्यक्ति के लिए कलीसिया में जाने जाते थे क्योंकि वे पहले महाधर्माध्यक्ष थे जिन्होंने सभी आधुनिक संचार माध्यमों को उपयोग में लाते हुए कलीसिया में लोकधर्मियों और याजकीयवर्ग की दुरियों को कम किया। जबकि इन्टर नेट के माध्यम से सुसमाचार की घोषणा करने के उनके विकल्प को दूसरे धर्माध्यक्ष असमान्य और अचंभित करने वाली बात कहते थे।

इन्डोनिशिया की कलीसिया उनके संचार माध्यमों के उपयोग और उनमें निपुणता की क़ायल थी जिसके द्वारा वे अपनी छोटी कहनियों को साझा करते और उनका गूढ़़ रहस्य विश्वासियों को समझाते थे।

विश्वासियों ने कहा कि उनकी आकस्मिक मृत्यु से सेमारंग धर्मप्रान्त अनाथ-सा हो गया है क्योंकि सम्पूर्ण कलीसिया के लिए वे प्रेरितिक बुलाहट के बहुत बड़े स्रोत थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.