2015-11-11 17:49:00

संत पापा ने बोसिन्या तथा हेर्जेगोविना के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 11 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 11 नवम्बर को वाटिकन स्थित पौल षष्ठम के स्टूडियो कक्ष में बोसिन्या तथा हेर्जेगोविना के राष्ट्रपति द्रागन कोविक से मुलाकात की।

बोसिन्या तथा हेर्जेगोविना के राष्ट्रपति एवं उनके साथ 40 अन्य प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर संत पापा ने विभिन्न धर्मों के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के उनके प्रयास की सराहना की।

उन्होंने अपनी विगत प्रेरितिक यात्रा की याद करते हुए कहा, ″कष्ट सहने, क्षमा करने एवं क्षमा मांगने, एकता के सूत्र में बंध कर एक साथ काम करने तथा वार्ता करने की क्षमता जैसे कई उत्तम एवं महान चीजों को मैं आपसे प्रेरणा लेता हूँ।″   

संत पापा ने उनके भले उदाहरणों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आपने मानव जाति को जो उदाहरण दिया है उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने दो अन्य राष्ट्रपतियों तथा विभिन्न धर्मों एवं जातियों के सभी देश वासियों को अपना अभिवादन किया।

उन्होंने कहा कि यह एक स्वस्थ समुदाय है जिसमें कई धर्मानुयायी रहते हैं तथा राष्ट्र की भलाई के लिए मिलकर विचार करते हैं। संत पापा ने देश की एकता के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सभी एक दूसरे से बात कर सकते हैं तथा देश को आगे ले चलने के लिए एक दूसरे की मदद करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.