2015-11-10 15:28:00

संत पापा का पोलैण्ड के राष्ट्रपति से भेंट


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 10 नवम्बर 2015 (सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को पोलैण्ड के राष्ट्रपति अन्देंज दुदा से एक मैत्रीपूर्ण मुलाकात की।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें पोलैण्ड में कलीसिया के सकारात्मक कार्यों पर बल दिया गया और कहा कि आगामी वर्ष विश्व युवा दिवस के अवसर पर वे क्राकोव की यात्रा करेंगे।

इस भेंट के दौरान कई अन्य विषयों पर चर्चा की गई जैसे, परिवार को बढ़ावा, सामाजिक दलों की सहायता तथा प्रवासियों के स्वागत।

साथ ही कुछ अन्तराष्ट्रीय मुद्दों पर भी वार्ता की गयी, जैसे शांति और सुऱक्षा, युक्रेन और मध्य पूर्व की स्थिति।








All the contents on this site are copyrighted ©.