2015-11-09 16:44:00

भीड़ ने काथलिक परिवार के घरों को जलाया


बगंला देश, सोमवार, 09 नवम्बर 2015 (ऊका न्युज) उत्तरी बँगला देश के कमारापारा, में एक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डाइन बिसाही के आरोप में चार ख्रीस्तीय घरों को आग के हवाले कर दिया।

57 वर्षीय रामनी दास के कहा, “एक साल से मुस्लिम युवक उन पर जादू टोना का आरोप लगा रहे थे और गाँव छोड़ने का दबाव डाल रहे थे। वे सरेआम उनकी बेइज्जती करते और उनके घरों में ईंट पत्थर फेंकते थे।” जान बचाकर भागे आरोपित परिवार के सदस्यों ने बतलाया कि घरों में आग लगाने के पूर्व भीड़ उन्हें उनके घरों के अन्दर कैद करना चाहती थी। पड़ोसियों के आकर उनकी मदद की और उनकी जान बचायी।  बाँस से कार्य कर अपनी जीविका चलाने वाले परिवार ने कहा “हमने अपना सब कुछ खो दिया है।”
दास ने सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है लेकिन वे सब पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारी दीनबन्धु नाथ के कहा, “आरोपी फरार हो गये हैं हम क्षति पूर्ति हेतु प्रयास कर हैं।”
अब्दुल हुसैन, स्थानीय अधिकारी ने कहा कि घटना बहुत ही दुःखदायी है। “मैं पीड़ित परिवार को व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ वे अच्छे लोग हैं। मैंने स्थिती को सामान्य बनाने का प्रयास किया और सार्वजनिक रूप से जादू टोना की बातों को मनगढ़ंत बतलाया। मैंने आशा नहीं की थी चीजें इस हद तक घटित होंगी।” उन्होंने कहा कि हम स्थानीय अदालत से मिलकर घटना को सुलझाने का प्रयास कर रहें हैं जिससे हिन्दु, मुस्लमानों और ख्रीस्तीयों के बीच शांति बहाल हो सके।

स्थानीय कलीसिया फतिमा ऱानी के पल्ली पुरोहित, प्रोदीप मरान्डी ने कहा कि वे पीड़ित परिवार के सदस्यों को आवश्यक सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.