2015-11-09 16:46:00

गिरजाघर की छत पर मिसाईल गिरने के बावजूद ख्रीस्तयाग जारी


अलेप्पो, सोमवार, 9 नवम्बर 2015 (सी. एन. ए): सीरिया के ख्रीस्तीयों ने अपने विश्वास का महान साक्ष्य देते हुए, अलेप्पो गिरजाघर की छत पर मिसाईल गिरने के बावजूद गिरजाघर के बाहर ख्रीस्तयाग जारी रखा।

ख्रीस्तयाग के मुख्य अनुष्ठाता फादर इब्राहिम अलसाबाह ने कहा, ″यदि बम छत से गुंबद तक पहुँचता तो एक भयंकर दुःखद घटना घटती सकती थी, यदि यह दीपाधार को गिरा देता तो लगभग 10 लोगों की जानें जा सकती थीं।″  

उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने विश्वासियों से कहा है, माता मरिया ने ही हमें बचा लिया है।

काथलिक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार 25 अक्तूबर को अलेप्पो के गिरजाघर में करीब 400 लोग ख्रीस्तयाग में भाग ले रहे थे किन्तु केवल छः लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

फादर ने कहा कि सम्भवतः मिसाईल को अलेप्पो के पुराने शहर क्षेत्र से छोड़ा गया था जो जिहादी दल द्वारा नियंत्रण किया जा रहा था। उन्होंने बतलाया कि  विश्वासियों के शांत हो जाने पर उन्होंने मिस्सा जारी रखा। इस पर कुछ लोगों ने आश्चर्य व्यक्त की किन्तु जब हम प्रार्थना द्वारा प्रभु से जुड़ते हैं तो उन्हीं से बल प्राप्त होता है हमें इस समय अधिक शक्ति की आवश्यकता है कि हम इस गिरजाघर की मरम्मत कर सकें।

विदित हो कि फादर अलसाबाह संत फ्राँसिस को समर्पित धर्मसमाज के सदस्य हैं उन्होंने ए. सी. एन. समाचार पत्र से कहा कि आक्रमण ख्रीस्तीय विरोधी भावना के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि इस गिरजाघर को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है।

फादर ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो मेल-मिलाप तथा आपसी खुलापन के किसी भी चिन्ह को हटा देना चाहते हैं।

उन्होंने शांति की कामना करते हुए कहा कि हम इस अराजकता का अंत चाहते हैं और आशा करते हैं कि हम जल्दी ही इन घटनाओं को एक बीती घटना की तरह देख पायेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.