2015-11-07 16:49:00

संत पापा का इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं करने की बात बेबुनियाद


वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेरिको लोम्बारदी ने पत्रकारों के उस रिर्पोट को निराधार बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें दर्शाया गया था कि फ्लोरेंस में अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा के दौरान संत पापा फ्राँसिस इटली के प्रधानमंत्री मथेवो रेंत्सी से मुलाकात नहीं करना चाहते हैं।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार हाल में प्रकाशित एक समाचार पत्र में कहा गया था कि संत पापा ने फ्लोरेंस में अपनी आगामी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रेंत्सी एवं अन्य इतालवी राजनीतिक नेताओं के साथ मुलाकात नहीं करने की इच्छा जतायी है।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि ″यह जानकारी पूरी तरह बेबुनियाद है।″ उन्होंने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री की ओर से यह सूचना मिली है कि वे आगामी मंगलवार को फ्लोरेंस में उपस्थित होने नहीं हो पायेंगे अतः मुलाकात नहीं हो पाने के लिए संत पापा को किसी भी तरह से दोष नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने बतलाया कि प्रधानमंत्री रेंत्सी के परिवार के सदस्य संत पापा द्वारा अर्पित ख्रीस्तयाग में भाग लेंगे।

ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस 10 नवम्बर को फ्लोरेंस की यात्रा करेंगे जहाँ वे इतालवी कलीसिया के पांचवें राष्ट्रीय कांग्रेस को सम्बोधित करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.