2015-11-07 17:00:00

पेरिस में दुनिया के नेताओं को कठिन निर्णय लेना है


कोलाम्बिया, शनिवार, 07 नवम्बर 2015 (ऊका न्यूज) “मैं आशा करता हूँ कि विश्व के नेतागण जलवायु परिर्वतन मुद्दे पर ठोस और निर्णायक कदम लेगें” उक्त बात संत पापा के पर्यावरण प्रेरितिक विश्व पत्र “लाऔदतो सी” के सलाहकार कार्डिनल पीटर टर्कसन, ने कोलोम्बस के ओहीओ में अपनी तीन दिनी यात्रा के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि वतर्मान परिवेश में यह काथलीक सामाजिक शिक्षा की माँग हैं कि आपसी संबंधों में जहाँ हम एक-दूसरे के साथ निवास करते हैं, एक-दूसरे का सम्मान और न्याय करने की आवश्यकता है। हमारा यह मैत्रीपूर्ण संबंध धरती माता के साथ भी, अपने संबंधों को उचित और न्यायपूर्ण बनाये रखने की माँग करता है। अपनी कोलम्बिया यात्रा के दौरान कार्डिनल ने अपने इन विचारों को ओहीओ महाविद्यालय के मेरशोन सभागार में विद्यार्थी से साक्षात्कार के दौरान कही।
विद्यार्थियों के व्यक्तिगत सवालों के जवाब में वाटिकन का हवाला देते हुए कहा “आप अपने वातानुकूलक को बंद रखें”। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने बत्तियों को बुझकर रखनी है जब हम इसका उपयोग नहीं करते। “हमारा हर छोटा प्रयास वातावरण में कर्बनाडाक्साइड की मात्रा को कम करेगा।”

ज्ञात हो कि 30 नवम्बर से पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर शुरू हो रही यू. एन. सम्मेलन जहाँ 196 देशों के नेतागण भाग लेंगे, अपने नये विचारों, अन्तराष्ट्रीय समझौतों और सख्त निर्णयों के साथ आयेगी जिसका अनुपालन सब देश कर सकेंगे।

कार्डिनल ने कहा कि संत पापा का पर्यावरण पर प्रेरितिक विश्व पत्र “लाऔदतो सी” विचार मंथन में आधारशिला का काम करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.