2015-11-04 15:45:00

संत पापा ने आगजनी के शिकार लोगों के प्रति गहन शोक व्यक्त किया


वाटिकन सिटी, बुधवार, 4 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने रोमानिया के राष्ट्रपति को एक संदेश प्रेषित कर शुक्रवार को बुखारेस्ट के नाइट क्लब में आगजनी की घटना के कारण 32 लोगों की मौत एवं 130 लोगों के घायल होने पर गहन शोक व्यक्त करते हुए अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया।

वाटिकन सुत्रों के अनुसार वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से एक तार संदेश प्रेषित कर कहा, ″इस दुःखद घटना पर संत पापा फ्राँसिस अपना गहन दुःख व्यक्त करते हैं विशेषकर, घटना के शिकार युवाओं के प्रति।″ उन्होंने कहा कि संत पापा दुखित परिवारों, सरकारी अधिकारियों तथा समस्त देश के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करते हैं सभी आग में जलकर मरे सबी लोगों को ईश्वर की करुणा तले समर्पित करते हैं।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को बुखारेस्ट के नाइट क्लब में उस समय आग लग गयी जब वहाँ मुफ्त रॉक संगीत समारोह चल रहा था तथा जिसमें करीब 400 लोग मौजूद थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.