2015-11-04 16:06:00

जरूरतमंद लोगों की मदद की पहल पर संत पापा का समर्थन


वाटिकन सिटी, बुधवार, 4 नवम्बर 2015 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को जरूरतमंद लोगों की मदद करने हेतु उन कलीसियाओं के कार्यों का समर्थन किया जो विश्व भर में अत्याचार से पीड़ित ख्रीस्तीयों की मदद करती हैं।

पोलैंड की कलीसिया ने पोलैंड के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के तत्वधान में आगामी रविवार को ‘अत्याचार के शिकार कलीसियाओं के साथ एकात्मकता’ का दिवस ठहराते हुए कहा कि एकात्मकता दिवस की सहायता राशि को, इस वर्ष सीरिया के ख्रीस्तीयों की आध्यात्मिक तथा भौतिक मदद के लिए अर्पित की जायेगी।

संत पापा फ्राँसिस ने अपने आमदर्शन समारोह में विश्वासियों से अपील करते हुए कहा, ″आपकी प्रार्थना एवं सहायता मध्यपूर्व एवं विश्व भर में ख्रीस्त के लिए अत्याचार सह रहे भाई-बहनों हेतु राहत एवं समर्थन प्रदान करेगा।″

उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रेरित आशीर्वाद से आप सभी का समर्थन करता हूँ। 








All the contents on this site are copyrighted ©.