2015-11-02 16:08:00

हम समाज के सबसे कमजोर, बुजुर्गो और प्रवासियों को न भूलेः कार्डिनल जुप्पी


वाटिकन सिटी, सोमवार,02 अक्टूबर 2015 (सेदोक) बोलोना के नव नियुक्त महाधर्मध्यक्ष मैथयु जुप्पी ने त्रस्ततेवेरे में अपने महाधर्माध्यक्ष नियुक्ति उपरान्त विश्वासियों के लिए प्रथम ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान किया और करुणा पर प्रवचन दिया।

सब संतों के महोत्सव में अपने समारोही मिस्सा के दौरान उन्हें युद्ध में मारे गये बच्चों, वृद्धों, बीमारी और मृत विश्वसियों की याद की जिनके संबंधी त्रस्ततेवेरे के गिरजाघर में भरे हुए थे। अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि हम करुणा को अपने हृदय की गहराई में अनुभव करते हुए अपने उन प्रियजनों की याद करें जिन्हें हमने खो दिया है जो हमसे पहले प्रभु के घर में चले गये हैं। हम उनकी भी याद करते हैं जो युद्ध के कारण दुःख सहते और अपने को खोया पाते हैं। उन्होंने कहा, “हम दूसरों को उनकी छोटी कमजोरी के कारण अपने से दूर न करें और उन्हें न भूले। कितने ही लोग ऐसे हैं जो भुला दिये जाते हैं उनकी तकलीफ दूसरों को प्रभावित नहीं करती। सचमुच में यह भयावह है।” उन्होंने युद्ध से प्रभावित लोगों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा,“ मैं उन बच्चों की याद करता हूँ जो लड़ाई के दौरान मारे गये उनकी आँखों के सामने उनके घरों को मटियामेट कर दिया गया। हम उन्हें नहीं भुल सकते क्योंकि वे हमारे अपने सुपुत्र-पुत्रियाँ और भाई हैं।” अपने प्रवचन के अन्त में उन्होंने कहा कि हमारे दुःख की समाप्ति वर्तमान समय है, हमारी यादें और हमारा एक दूसरे से मिलन हैं जहाँ प्रभु हमें अपने कंधों में उठा लेते हैं जब हम करुणा के भाव को अपने दिल में जगह देते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.