2015-11-02 16:20:00

इन्डोनेशिया में स्थानीय धर्मसभा का आयोजन


जाकार्ता, सोमवार, 2 नवम्बर 2015, (ऊका न्युज) इन्डोनेसिया की कलीसिया ने परिवार विषय पर विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की समाप्ति के उपरान्त स्थानीय धर्मसभा की घोषणा की है जो 2 नवम्बर से 6 नवम्बर तक पश्चिमी जावा के बोगोर में चलेगा। “ख्रीस्तीय परिवारः ईश सुसमाचार की खुशी, परिवार का बुलावा और इन्डोनिशियाई समाज में कलीसिया का प्रेरितिक कार्य” स्थानीय धर्मसभा की विषयवस्तु है जिसमें 500 परिवारों के लोगों भाग लेंगे।  

इन्डोनेशिया धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सचिव धर्माध्यक्ष होबेतुस हारताना ने ऊका समाचार को बलताया कि कलीसिया प्रेरितिक कार्यो के दायरे को बढ़ाना की आशा करती है जिस काथलीक परिवारों के जीवन में प्रगति हो सके।

लरांनतुका के धर्माध्यक्ष फाँसिसकुस कोपोंग कूंग जिन्होंने वर्तमान विश्व महाधर्माध्यीय सभा में भाग लिया था कहा कि हमारी स्थानीय धर्मसभा विश्वसियों को सुनने और उनके दैनिक जीवन की कठिनाईयों को जानने में मदद करेगी।  उन्होंने कहा “कलीसिया विश्वसियों की कठिनाइयों और तकलीफों को अनुभव करना चाहती है जिसे वह उनकी सहायता और उन्हें मजवूती प्रदान कर सके।”

जबकि जाकार्ता के महाधर्माध्यक्ष इग्नसियुस सुहारयो ने कहा कि कैसे काथलिक परिवार एक दूसरे को आदर्श परिवार बनाने में सहायता कर सकते हैं, हमारी धर्मसभा का मुख्य बिन्दु रहेगा। उन्होंने कहा कि हम विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में चर्चा की गई बातों को अपनी कलीसिया के लोगों के समक्ष रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी स्थानीय धर्मसभा का मुख्य लक्ष्य सब को सम्मान, क्षमा और दया दिखाना है।

ज्ञात हो कि इन्डोनेशिया की काथलीक कलीसिया विगत 2000 से हर पाँच वर्षों में स्थानीय धर्मसभा का आयोजन करती आ रही है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.