2015-10-31 16:42:00

संत पापा ने व्यापार अधिकारियों के ख्रीस्तीय संघ से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 31 अक्टूबर 2015 (वीआर सेदोक): वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में शनिवार 31 अक्टूबर को संत पापा फ्राँसिस ने व्यापार अधिकारियों के ख्रीस्तीय संघ से मुलाकात कर व्यापार जगत में कलीसिया की सामाजिक शिक्षा को अमल करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, ″व्यापार के अधिकारियों का ख्रीस्तीय संघ उन सभी काथलिक व्यावसायिकों को एक साथ लाता है जिनका उद्देश्य सार्वजनिक वस्तुओं के विकास हेतु वास्तुकार बनना है। इस प्रशिक्षण के प्रति समर्पण प्रेरिताई की भावना से जुड़ा होता है। अतः संत पापा ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि व्यवसाय की दुनिया में, वे सजग और प्रेरणादायक बनने के लिए अपने वचनों एवं उदाहरणों से प्रशिक्षण के कार्य में उत्साह बनाये रखें।″

संत पापा ने कहा कि कम्पनी एवं कम्पनी का कार्यालय भी पवित्रता का स्थल बन सकता है यदि कम्पनी के मालिक, प्रबंधक तथा श्रमिक आपस में भाईचारा का संबंध स्थापित करने हेतु समर्पित हों तथा सार्वजनिक हित में सहयोग करें। कर्मचारियों के कार्य जीवन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना महत्वपूर्ण है जो कम्पनी के बहुमूल्य सम्पति होते हैं, विशेषकर, कार्य एवं परिवार के बीच सामंजस्य को प्रोत्साहन देना।

श्रम, अर्थव्यवस्था तथा व्यवसाय की जटिल दुनिया, सुसमाचार की सामाजिक आयाम का मिशनरी बनने के लिए बुलाता है तथा सुसमाचारी मूल्यों के प्रति उदारता से संलग्न होने के लिए प्रेरित करता है।

संत पापा ने कहा कि सुसमाचारी मूल्यों के प्रति उदारता का मनोभाव एक ऐसा मनोभाव है जिसके द्वारा आप इटली के विभिन्न हिस्सों में साझा करने और एकजुटता के सराहनीय ठोस कार्यों में वृद्धि को समर्थन एवं प्रोत्साहन देते हैं। उन्होंने कहा कि करूणा की जयन्ती वर्ष में कृपा का अनुभव  करने के लिए भी यह एक सुन्दर माध्यम है।

संत पापा ने आर्थिक गतिविधियों को सुसमाचारी मनोभाव प्रदान किये जाने की आवश्यक बतलायी तथा कहा कि व्यक्ति की सेवा तथा सार्वजनिक भलाई द्वारा ही इसे व्यवहारिक रूप दिया जा सकता है।

उन्होंने व्यापार अधिकारियों के ख्रीस्तीय संघ को तथा उनके कार्यों एवं उनके परिवारों को संत जोसेफ के संरक्षण में समर्पित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.