2015-10-31 15:57:00

भूकम्प पीड़ितों की मदद में पाकिस्तान करीतास आगे


इस्लामाबाद, शनिवार, 31 अक्बटूर 2015 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में 26 अक्टूबर को आये भीषण भूकम्प से प्रभावित लोगों के बीच पाकिस्तान करीतास की राहत सेवा सराहनीय है।

एशियान्यूज़ के अनुसार करीतास राहत कर्मियों का विशेष ध्यान गाँवों की ओर है जहाँ अन्य राहत कर्मी सड़क एवं बुनियादी सुनविधाओं के अभाव के कारण मदद पहुँचाने में असमर्थ हैं।

75 वर्षीय पाकिस्तानी महिला बाख्त ज़ादा नाइक ने स्वयंसेवकों को बतलाया, ″मैं अपने घर में खड़ी थी तभी घर की दीवार मेरे ऊपर गिरी। मैं अपने दाहिने पैर को हिला भी नहीं पा रही थी किन्तु करीतास की अपेक्षा किसी अन्य संगठन ने हमें हमारी ओर ध्यान नहीं दिया।″

अधिकारिक पुष्टि के आधार पर पाकिस्तान में भूकम्प के कारण मृतकों की संख्या 272 है जो और बढ़ सकती है जबकि घायलों की संख्या 2 हज़ार से अधिक है।

पाकिस्तान कारीतास के संयोजक तीतुस गिल ने मलाकंद, स्वात, दिर, पेशावार तथा इस्लामाबाद आदि ईलाकों का दौरा कर परिस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एशियान्यूज़ से कहा, ″वहाँ अधिकतर लोग घर से बाहर थे। इस्लामी परम्परा द्वारा थोपे गये प्रतिबंध के बावजूद हमने घायल महिलाओं की सहायता की। मदरसा के बच्चे भी घायल थे।″

करीतास स्थानीय अधिकारियों, स्वास्थ्य विभागों तथा परिवारों को भी राहत सेवा पहुँचाने में मदद कर रही है। स्वयंसेवक गरम कपड़ों, कम्बल, टेंट आदि चीजों को शीघ्र पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।

करीतास पाकिस्तान के कार्यकारी निदेशक अमजाद गुलज़ार ने कहा, ″हमें अपने राहत सेवा के वितरण पर आयुक्त अधिकारियों के साथ योजना बनानी होगी क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में एक ही केंद्र से कठिनाई होती है। हमने धर्मप्रांतों से अपील की है कि देश के दूरवर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु आपातकालीन विशेषज्ञों को प्रदान करे।″








All the contents on this site are copyrighted ©.