2015-10-29 15:04:00

आशा का संदेश है ‘रेडियो मरिया’


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 अक्टूबर 2015 (वीआर सेदोक): वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में बृहस्पतिवार 29 अक्टूबर को संत पापा फ्राँसिस ने ‘रेडियो मरिया के विश्व परिवार’ के 300 सदस्यों से मुलाकात कर, कलीसिया की सेवा हेतु उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्हें सम्बोधित कर संत पापा ने कहा, ″रेडियो मरिया ने आरम्भ से ही अपना उद्देश्य कलीसिया में सुसमाचार प्रचार को अपनाया है तथा उसे अपने तरीक़ों से पूरा करने का प्रयास किया है। लोगों को चिंताओं से निपटने एवं समस्याओं में आशा एवं सांत्वना के शब्दों द्वारा विश्वास का फल उत्पन्न किया है।″

संत पापा ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि स्पष्ट, उच्च, दृढ़ संकल्प और धीरज द्वारा उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

संत पापा ने कहा कि रेडियो मरिया का विस्तार बहुत बड़ा है जिसके द्वारा विभिन्न संस्कृति, भाषा तथा परम्परा के लोगों के लिए सुसमाचार का प्रचार किया जाता है जो आप में ख्रीस्तीय धर्मानुयायी होने के साहस को दर्शाता है जिसके कारण लोग आपको स्वीकार करते हैं। संत पापा ने रेडियो के नाम पर ग़ौर करते हुए कहा कि रेडियो को ईश्वर की माता मरियम के नाम पर उनके संरक्षण में रखा गया है जिन्होंने विनम्र शुरूआत के साथ महान कार्य सम्पन्न किया है।

संत पापा ने ‘रेडियो मरिया’ के सभी कर्मचारियों से अपने समर्पण में दृढ़ रहने, सुसमाचार तथा कलीसिया की शिक्षा के प्रति विश्वस्त रहने एवं समाज में ग़रीब एवं हाशिये पर जीवनयापन कर रहे लोगों के प्रति विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा, ″सुसमाचार का प्रचार करने, येसु की माता के प्रति भक्ति, कलीसिया के प्रति प्रेम एवं प्रार्थना को प्रोत्साहन देने का यह सुन्दर माध्यम है।″ इस प्रकार रेडियो न केवल समाचार, विचारों तथा संगीत का प्रसारण है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता किन्तु आशा का संदेश है एक सच्चा संदेश जो ख्रीस्त के द्वारा प्रदान किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.