2015-10-28 15:50:00

फिलीपीन्स की कलीसिया द्वारा आदिवासियों की हत्या पर रोक की माँग


फिलीपीन्स, बुधवार, 28 अक्टूबर 2015 (ऊका न्यूज़): दक्षिणी फिलीपीन्स की कलीसियाई समुदाय ने आदिवासियों से मिलकर 26 अक्टूबर को मनीला में प्रदर्शन करते हुए आदिवासियों की हत्या पर रोक की माँग की।

रूलर मिशनरीस ऑफ फिलीपीन्स के राष्ट्रीय संचालिका सिस्टर फ्राँसिस आनोभेर ने कहा, ″ यह हमारे लिये अति महत्वपूर्ण है कि हम ग़रीबों की पुकार को सुनें और उनके अधिकारों के लिए सामने आयें।″  

विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व मादीनाओ के दक्षिणी प्रान्त में आदिवासियों के नेताओं की हत्या कर दी गई थी। सिस्टर ने कहा कि आदिवासियों की हो रही हत्या पर रोक की हमारी माँग, नैतिक तौर पर ख्रीस्त की शिक्षा के अनुरूप न्यायसंगत है।

काथलिक पुरोहितों, धर्मबहनों, गुरूकुल छात्रों और प्रोटेस्टन्ट पादरियों के आलावा हज़ारों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने मादीनओ के लुमाद आदिवासियों का फिलिपीन्स की राजधानी मनीला में सामूहिक रूप से स्वागत किया तथा उनके साथ प्रदर्शन में भाग लिया।

अपनी माँगों को रखने के अलावा उन्होंने आदिवासी समुदायों से सेना को हटाने की माँग की। आदिवासियों द्वारा मनीला की लम्बी पदयात्रा का उद्देश्य, देश में आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट कराना था।

आदिवासी नेताओं ने काथलिक धर्माध्यक्षों से मिलकर अपने समुदाय के ऊपर हो रहे अत्याचार की रोक थाम की माँग की। मनीला के धर्माध्यक्ष पबीलो ने कहा कि फिलीपीन्स की कलीसिया हमेशा आदिवासियों के साथ है जिन पर अत्याचार और दुराचार होते आ रहें हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.