2015-10-28 15:38:00

कारितास भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ तैयार


लाहौर, बधुवार, 28 अक्तूबर 2015 (ऊकान्यूज): पाकिस्तान की काथलिक कलीसिया  26 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आये भीषण भूकंप से पीड़ितों की सहायता हेतु तैयारी कर रही है।

लाहौर समाचार पत्रों के मुताबिक भूकंप के केन्द्र उत्तरी अफगानिस्तान में रिएक्टर ने अनुसार इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई। इस विनाशकारी भुकम्प ने पाकिस्तान में करीब 230 लोगों की जानें ली है और 1,500 लोग घायल हुए हैं,  जबकि अफगानिस्तान में 300 लोगों के मारे जाने की खबर हैं।

कराची के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ कूट्स ने भूकंप प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि उनकी सहायता हेतु काथलिक सामाजिक संस्था शीघ्र आगे आयेगा। “ मैंने कारितास के सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे पीड़ितों की सेवा में महत्वपूर्ण कदम उठायें।”

पाकिस्तान कारितास के दो दल तत्कालीन आपदा सेवा दलों के साथ पेशावर और इस्लामाबाद के भुकम्प प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। 

पाकिस्तान कारितास के कार्यकारिणी संचालक अह्म्मद गुलजार ने संवादाताओं को बतलाया, “हम यह जाँच पड़ताल कर रहे हैं कि पीड़ितों की क्या सेवा की जा सकती है।  हमारी खोज उनकी उचित सहायता हेतु हमारी मदद करेगी। प्रभावित क्षेत्रों में शिविर की स्थापना की जा सकती है जिससे सूचना के अनुरूप राहत सेवा तीव्रता से उपलब्ध कराया जा सके।” 

राष्ट्रीय आपदा संचालन विभाग अधिकारियों के अनुसार देश के सबसे प्रभावित क्षेत्रों में ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत, जो अफागनिस्तान सीमा के करीब है जहाँ 185 लोगों के मरने की खबर है। आपदा बचाव संचालन अधिकारी अरबाब वकास ने ऊका समाचार को बतलाया कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है क्योंकि प्रान्त में भूस्खलन के कारण बहुत से स्थानों में बचाव कार्यकर्ता अब तक नहीं पहुँच पाये हैं ।

उन्होंने कहा कि हमें कुछ दुर्गम स्थानों जैसे शंगला और स्वत जिलों से मृतकों की खबर मिली है लेकिन इनकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है। हमने सभी जिलों में आपातकलीन नियंत्रण शिविरों की व्यवस्था कर दी है जिससे बचाव कार्य किया जा सके। 








All the contents on this site are copyrighted ©.