2015-10-24 17:59:00

फिलीपीन्स कलीसिया के अधिकारियों के द्वारा मदद की माँग


मनीला, शनिवार 24 अक्तूबर 2015 (ऊकान्युज) फिलीपीन्स कथालिक कलीसिया के अधिकारियों ने तायफून कुप्पू से प्राभावित लोगों के सहायार्ताथ और अधिक आर्थिक मदद की याचना की है। मनीला महाधर्मप्रान्त के कार्डिनल लुईस अन्तोनियो तग्ले ने अपने निर्गत एक पत्र में सब पल्लियों, गिरजाघरों और मिशन संस्थानों से निवेदन किया है कि वे आपदा पीड़ितों की सहायता हेतु 25 तारीख, रविवारीय मिस्सा बलिदान में स्वेच्छा दान करें।

कारितास फिलीपीन्स, काथलिक धर्माध्यक्ष सम्मेलन के सामाजिक कार्य विभाग ने कहा कि चार अन्तरराष्ट्रीय कारितास सदस्यों ने वर्तमान में चल रही राहत कार्यों में अपनी सहायता का आश्वासन दिया है। धर्माध्यक्ष सामाजिक कार्य सचिवालय के कार्य कारिणी सचिव फादर एडिवन गारीजे ने बतलाया की कारितास जमर्नी, स्पेन, अमरीका और नीदरलैण्ड ने हमें अपनी सहायता की प्रतिज्ञा की है। उन्होंने बतलाया कि सहायता राशि उन लोगों के लिए खर्च की जायेगी जिन्हें सहायता की शीघ्र आवश्यकता है। बहुत से ऐसे समुदाय हैं जिन्हें मानवीय सहायता अब तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने बतलाया की तायफून से करीब 2 लाख 70 हजार लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों को अब तक राहत शिविरों में रखा गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.