2015-10-19 14:11:00

बँगला देश में भूमि जब्त, 100 मुसलमानों ने ख्रीस्तीय परिवार पर किया कब्जा


ढाका सोमवार, 19 अक्तूबर 2015, (एशिया न्यूज) करीब 100 मुस्लिम लोगों ने ढाका के एक ख्रीस्तीय परिवार पर हमला कर उनके घर पर कब्जा कर लिया है। तपन क्रूज ने एशिया न्यूज को बतलाया, वे मुझे मार डालना चाहते थे। उन्होंने हमें धमकी देते हुए कहा कि यदि तुमने हमारा विरोध किया तो हम तुम्हें मार डालेंगे।

ढाका, होली रोजरी काथलिक चर्च के निकट बसे परिवार ने बतलाया कि उन पर बिना वैधानिक कारण के आक्रमण किया गया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के साथ पुलिसवाले थे उन्होंने हमारे घर को लूटते और कब्जा होते देखा किन्तु उन्होंने कुछ नहीं किया। हमने अपनी संपत्ति, पैसा और घर खो दिया है।

तपन ने बतलाया कि अज़ीजुल्ला जो जमीन हड़पता है हमें जबरदस्ती घर से बाहर निकालना चाहता था। वह हमारी संपत्ति के बदले हमसे पैसे की मांग करता था। हमने ख्रीस्तीय समुदाय और संचार माध्यमों को इसकी सूचना दे दी है। हमने स्थानीय पुरोहित से मुलाकात भी की।

निर्मल रोजारियो, बँगला देश ख्रीस्तीय समुदाय के सचिव ने कहा, “मैंने कब्जा किये गये घर का दौरा किया। वे ख्रीस्तीय समुदायों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं। बँगला देश में हम अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय कमजोर हैं इसीलिए मुस्लिम हम पर आक्रमण कर रहे हैं।”

बँगला देश की संख्या करीब 152 लाख है जिसमें मुस्लिमों की संख्या 89.8 प्रतिशत है, हिन्दुओं की संख्या 9.1 प्रतिशत है जवकि ख्रीस्तीयों की संख्या मात्र 0.2 प्रतिशत है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.