2015-10-17 17:26:00

दिखावे रूपी ‘विषाणु’ के संक्रमण से बचें


वाटिकन सिटी, शनिवार, 17 अक्तूबर 2015 (वीआर सेदोक): ″हमें प्रार्थना की आवश्यकता है ताकि हम पाखंड तथा धर्मी होने के दिखावे रूपी ‘विषाणु’ से संक्रमित न हों जो झूठ के छाये में छिपकर प्रलोभन देता है।″ यह बात संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मर्था के प्रार्थनालय में पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए प्रवचन में कही।

उन्होंने कहा, ″पाखंड का कोई रंग नहीं होता किन्तु वह आंशिक रंग से खेलता है। यह धीरे-धीरे चलता तथा झूठ के मोह को आधा खोलकर प्रलोभन देता है।″

शुक्रवार को प्रवचन में संत पापा ने संत लूकस रचित सुसमाचार पाठ पर चिंतन किया जहाँ भीड़ इतनी बढ़ गयी थी कि लोग एक-दूसरे को कुचल रहे थे। तब येसु ने अपने चेलों को फरीसियों के कपटरूपी ख़मीर से सावधान रहने की सलाह दी।

संत पापा ने कहा कि ख़मीर बहुत छोटा है किन्तु यह एक विषाणु के समान है अतः उन्होंने लोगों को उसके संक्रमण से बचकर रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, ″खमीर विषाणु के समान है जो हमें बीमार बना देता तथा हमारी मृत्यु का कारण बनता है। यह अँधेरा लाता है किन्तु उससे भी बढ़कर एक हमारे स्वर्गिक पिता हैं जो स्वर्ग में हैं। क्या दो कौड़ी में पाँच गौरैये नहीं बिकती? किन्तु उनमें से एक को भी पिता ईश्वर नहीं भूलते। तुम्हारे सिर के बाल-बाल गिने हुए हैं। येसु शरीर को मार डालने वालों से नहीं डरने का निमंत्रण देते हैं।″ येसु हमें बतलाते हैं कि हमारे लिए एक पिता है जो सदा हमारी चिंता करते हैं।   

संत पापा ने विषाणु के संक्रामण से बचने का उपाय बतलाते हुए कहा कि येसु द्वारा बतलाया गया उसका एक ही रास्ता है, प्रार्थना। उन्होंने कहा कि प्रार्थना ही अपने आप को धर्मी दिखाने से बचने का एकमात्र रास्ता है। दिखावे की भावना में न प्रकाश है और न अंधकार किन्तु यह बीच का रास्ता है जो हमें ईश्वर के प्रकाश तक कभी नहीं पहुँचा सकता।

संत पापा ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा, ″प्रभु अपनी कलीसिया की रक्षा कर जिसमें हम सभी आते हैं, अपनी प्रजा को सुरक्षित रख ताकि भीड़ में जमा होकर एक दूसरे को न कुचलें। अपने लोगों की रक्षा कर जिससे कि वे पाखंडी न बनें, वे उदासीनता के जीवन में न पड़ें। अपने लोगों की रक्षा कर क्योंकि उन लोगों के लिए आनन्द का विषय है कि एक पिता हैं जो हमें बहुत अधिक प्यार करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.