2015-10-14 12:07:00

सिनड में करुणा और समझदारी ने किया भारतीय दम्पत्ति को आश्चर्यचकित


वाटिकन सिटी, बुधवार, 14 अक्टूबर 2015 (सेदोक): वाटिकन में 05 से 25 अक्टूबर तक जारी विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में भाग ले रहे भारत के दम्पत्ति पेनी बजाज एवं उनके पति ईश्वर बजाज धर्मसभा के आचार्यों में परिवारों के प्रति प्रेम, एकात्मता, करुणा और समझदारी को देखकर आश्चर्यचकित हुए हैं।

सोमवार को पत्रकारों के समक्ष पेनी बजाज ने कहा, "धर्मसभा के सभी धर्माचार्यों ने परिवार के प्रति स्नेह एवं उत्कंठा व्यक्त की है।" 

45 वर्षों तक काथलिक कलीसिया में विभिन्न कार्यक्षेत्रों में सेवारत पेनी बजाज ने कहा, "धर्माध्यक्षों द्वारा परिवार के प्रति प्रेम, आशा और समझदारी के वकतव्यों को सुनना अति सुन्दर था। इनमें धर्माध्यक्षों ने वर्तमान विश्व के परिवारों की कठिनाइयों एवं समस्याओं की समीक्षा की है जो भावी परिवारों की सहायता करने में अनुपम योगदान सिद्ध होगा।"

उन्होंने कहा कि धर्माध्यक्षों के व्याख्यानों से प्रेरित होकर परिवारों की सेवा में संलग्न लोगों को स्थिति को परिवर्तित करने तथा पारिवरिक जीवन को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलेगी।

इसी प्रकार श्री ईश्वर बजाज ने कहा कि वे धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के व्याख्यानों से बहुत अधिक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन धर्माचार्यों के प्रस्तावों को मूर्त रूप दिया सके तो स्वस्थ परिवारों की रचना में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षमा एवं करुणा पर ध्यान केन्द्रित कर धर्मसभा के आचार्यों ने विवाह विच्छेद,  पृथक्करण एवं तलाक से पीड़ित परिवारों में आशा का संचार किया है।  

उन्होंने कहा, "धर्मसभा बिछड़े हुए लोगों को वापस कलीसिया में बुला रही है, उन्हें मनपरिवर्तन का मौका दे रही है तथा उनपर दया दिखा रही है यह सचमुच में सराहनीय है।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.