2015-10-14 15:24:00

श्रोताओं के पत्र


श्रोताओं के पत्र

पत्र- 8. 10.15

आदरणीय फादर जी, प्रभु येसु के नाम में सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार। मैं वाटिकन रेडियो का एक नियमित श्रोता हूँ और आगे भी रहूँगा वाटिकन रेडियो हिंदी विभाग के सभी श्रोताओं को मेरा हार्दिक नमस्कार।

विद्यानन्द रामदयाल, पियर्स मोरिशस।

12.10.15

मैं हिन्दी न्यूज़ लेटर नियमत प्राप्त करना चाहता हूँ। कृपया मेरी आवश्यकता पूरी करें।

बोस्को राज।

पत्र- 13.10.15

आदरणीय फा॰ अलेक्स जी, जय मसीह! वाटिकन रेडियो कार्यक्रम के तहत संत लूकस रचित सुसमाचार में एक व्यक्ति येरुसालेम से येरीखों जा रहा था। कुछ समय पहले उस पथ पर एक व्यक्ति डाकुओं एवं चोरों द्वारा लूटा तथा पीटा गया था और अधमरा पड़ा था। यद्यापि समारी से पहले एक पुरोहित तथा एक लेवी वहाँ से गुजरे जो ईश मंदिर में बलिदान चढ़ाने जा रहे थे। उन्होंने ने उस घायल व्यक्ति की मदद नहीं की। जबकि समारी उस आदमी को देखकर दया से द्रवित हो गया तथा उसे उठाकर सराय में मरहम पट्टी की। यही सच्चे प्रेम का उदाहरण है।

दीपक कुमार दास, अपोलो रेडियो लि॰ क्लब के अध्यक्ष, ढोली सकरा, मुजफ्फरपुर।

21. 9.15

सलाम, वाटिकन रेडियो का नियमित श्रोता हूँ इसलिए मेरी इच्छा है कि आपका प्रचार करूँ मैंने पहले के पत्रों में भी कहा है कि वाटिकन रेडियो के प्रचार हेतु पेन, टी शार्ट, टोपी आदि सामग्री भेज दें और ये बहुत अच्छा मौका है स्कूल में बच्चे इस बात में रुचि लेंगे। सिस्टर हम प्रतिदिन वफादारी से आप के कार्यक्रम डाऊनलॉड करके सुनते हैं और सुनते रहेंगे पत्र का जवाब जरूर दीजिएगा।

मुहम्मद मुशरफ हुसाएन ईरानी, सदत कॉलोनी, महाराष्ट्र।

पत्र- 9.10. 15

नमस्कार, बहुत दिनों से ई समाचार प्राप्त नहीं हो रहा है कारण बताने की कृपा करें।

‘वॉइस ऑफ हार्ट’

मौन और मुस्कान

दो शक्तिशाली हथियार होते हैं

मुस्कान से कई समस्याओं को हल किया जा सकता है

और मौन रहकर कई समस्याओं को दूर रखा जा सकता है

आज का दिन मंगलमय हो।

डॉ. हेमन्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.