2015-10-14 11:59:00

मुरहू में पेन्तेकॉस्टल पादरी की हत्या


राँची, खूँटी, बुधवार, 14 अक्टूबर 2015 (पीटीआई): झारखण्ड के खूँटी ज़िले के मुरहू स्थित सांडीगाँव में अज्ञात अपराधियों ने 35 वर्षीय पादरी और प्रचारक चामू पूर्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि पादरी चामू पूर्ति पेन्तेकॉस्टल चर्च के धर्माधिकारी थे तथा खूँटी ज़िले में लोकप्रिय थे।

देर से प्राप्त समाचारों में बताया गया कि सोमवार रात्रि ग्रामीणों की सेवा में संलग्न पादरी की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर डाली।

खूंटी पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता के अनुसार ऐसा सम्भव है कि हत्याकांड को उग्रवादियों ने अंजाम दिया हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है़। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।   

प्राप्त ख़बरों के अनुसार पादरी चामू पूर्ति अपनी सेवा के कारण ग्रामीणों में अत्यधिक लोकप्रिय थे।  ग्रामीणों को वे सरकारी योजनाओं की जानकारी देते थे। उन्होंने अपनी स्कूटर को एक ट्रॉली रिक्शा का रूप दे दिया था तथा किसी के बीमार रहने पर वे अपने खर्च पर इस ट्रॉली में उसे बैठा कर अस्पताल पहुंचाते थे़।  

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात चामू पूर्ति सांडीगांव स्थित अपने घर में थे। इस दौरान हथियारों से लैस 10 व्यक्ति उनके घर पहुंचे। एक ने घर में प्रार्थना के लिए चलने को कह कर बाहर बुलाने की कोशिश की़। अनहोनी की आशंका को देखते हुए चामू पूर्ति ने दरवाजा नहीं खोला़ जिसके बाद अपराधियों ने दरवाजा तोड़ डाला और पत्नी के समक्ष पादरी की हत्या कर डाली। बताया जाता है कि भय के मारे पादरी की पत्नी अपने बच्चों को लेकर कहीं भाग गई है, अपराधी उनकी भी खोज कर रहे हैं।   








All the contents on this site are copyrighted ©.