2015-10-13 12:43:00

सन्त पापा फ्राँसिस ने किया निष्पक्ष और अखण्ड पारिस्थितिकी का आह्वान


तिकिपाया, बोलिविया, मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (सेदोक): बोलिविया के तिकिपाया शहर में जलवायु परिवर्तन पर सम्पन्न द्वितीय विश्व सम्मेलन के प्रतिभागियों को एक सन्देश प्रेषित कर सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस ने निष्पक्ष एवं अखण्ड पारिस्थितिकी का आह्वान किया है।

जलवायु परिवर्तन पर बोलिविया में आयोजित तीन दिवसीय विश्व सम्मेलन सोमवार 12 अक्टूबर को समाप्त हुआ।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा हस्ताक्षरित सन्त पापा का सन्देश उक्त सम्मेलन के प्रतिभागियों को प्रेषित किया गया था। सम्मेलन में पढ़े गये इस सन्देश में  सन्त पापा ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे निष्पक्ष एवं अखण्ड पारिस्थितिकी के सिद्धान्त से मार्गदर्शन प्राप्त करें जो लोगों के हितों को ध्यान में रखता है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का लक्ष्य मानव जीवन की सुरक्षा एवं मानव मर्यादा का सम्मान होना चाहिये।

जलवायु परिवर्तन पर दूसरा विश्व सम्मेलन बोलिविया के राष्ट्रपति एवो मोरालेस द्वारा बुलाया गया था ताकि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर सामाजिक अभियानों के योगदानों को एकत्र किया जा सके। बोलिविया में सम्पन्न सम्मेलन अपने निष्कर्षों को पेरिस में, जलवायु परिवर्तन पर आगामी दिसम्बर माह में होनेवाले विश्व शिखर सम्मेलन में प्रेषित करेगा।

बोलिविया के उक्त विश्व सम्मेलन में पाँच महाद्वीपों के लगभग 6000 प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने भी अपना व्याख्यान दिया था।  








All the contents on this site are copyrighted ©.