2015-10-12 11:57:00

तुर्की में विस्फोट के शिकार लोगों के प्रति सन्त पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 12 अक्टूबर 2015 (सेदोक):  सन्त पापा फ्राँसिस ने तुर्की में शनिवार को हुए विस्फोटों में मारे गये लोगों के प्रति गहन दुःख व्यक्त किया है।

शनिवार को तुर्की के अंकारा शहर में प्रजातंत्रवाद के पक्ष में प्रदर्शन के दौरान एक के बाद एक दो बम विस्फोट हुए जिसमें बताया जाता है कम से कम 95 व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं तथा कई लोग घायल हो गये हैं। प्रदर्शनकारी देश में और अधिक स्वतंत्रता की बहाली तथा कुर्दी विद्रोहियों एवं तुर्की के सैन्य बलों बीच जारी झगड़ों की समाप्ति का आह्वान कर रहे थे।

रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार को देवदूत प्रार्थना के अवसर पर भक्त समुदाय से सन्त पापा फ्राँसिस ने कुछ देर मौन रखकर इन विस्फोटों के शिकार बने लोगों के लिये प्रार्थना का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि गहन दुःख के साथ उन्होंने इन विस्फोटों की ख़बर सुनी। उन्होंने मुझे इतने अधिक लोगों के मारे जाने और घायल होने का दुःख है और दुःख विशेषकर इसलिये भी कि आक्रमण करने वालों ने उन सुरक्षाविहीन लोगों पर हमला किया जो शान्ति के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे थे।"

सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र भक्त समुदाय से प्रार्थना की अपील करने के अतिरिक्त सन्त पापा फ्राँसिस ने शनिवार के विस्फोटों के तुरन्त बाद तुर्की के राष्ट्रपति तायिप एरदोगान को एक शोक सन्देश प्रेषित कर हार्दिक संवेदनाएँ व्यक्त की।

सन्त पापा की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने राष्ट्रपति को भेजे एक तार सन्देश में लिखाः "आज प्रातः अंकारा में विस्फोटों से मरनेवाले एवं घायल हुए लोगों का समाचार सुन सन्त पापा बहुत दुःखी हुए हैं तथा इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति गहन सहानुभूति व्यक्त करते हैं। इस बर्बर कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए वे निवेदन करते हैं कि आप शोक के इस समय में प्रभावित परिवारों को यह सन्देश भेजें कि सन्त पापा आध्यात्मिक रूप से अपनी प्रार्थनाओं में उनके क़रीब हैं। सभी मृतकों को सर्वशक्तिमान ईश्वर की करुणा के सिपुर्द कर सन्त पापा फ्राँसिस शोकाकुल परिवारों पर ईश्वरीय शक्ति एवं शान्ति की याचना करते हैं।"   

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.