2015-10-12 11:27:00

90 वर्ष की आयु में स्पेन के फादर सोपेना को मिलेगी भारत की नागरिकता


वाटिकन सिटी, सोमवार, 12 अक्टूबर 2015 (ऊका समाचार): भारत में लगभग 60 साल तक जीवन यापन करने के बाद, स्पेन के येसुधर्मसमाजी काथलिक पुरोहित, 90 वर्षीय, फादर जूस्सी फ्रेडरिक सोपेना को, भारत की नागरिकता प्रदान की जा रही है। मीडिया के अनुसार, यह बहुत समय से फादर सोपेना का सपना रहा था।

बिज़नस स्टैन्डर्ट समाचार के हवाले से ऊका समाचार ने बताया कि भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिये फादर सोपेना ने बान्द्रा में ज़िलाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण कर ली है तथा सभी औपचारिकताएँ पूरी कर ली हैं।

फादर सोपेना 22 वर्ष की आयु में सन् 1947 ई. में स्पेन से भारत आये थे।

फादर सोपेना के निकट सहयोगी फादर मैथ्यू फेर्रेरा ने बताया कि भारत की नागरिकता पाना दीर्घकाल से फादर सोपेना की अभिलाषा थी जिसके लिये सभी औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा, "फादर जूस्सी फ्रेडरिक सोपेना ने अपने जीवन के 68 वर्ष भारत में निर्धनों की सेवा व्यतीत कर दिये। मुम्बई, थाणे, नासिक एवं रायगढ़ ज़िलों में उन्होंने ईश प्रेम की ज्योत जगाई तथा निर्धनों एवं हाशिये पर जीवन यापन करनेवालों को सरकारी पहलों के बारे में बताकर उनके उत्थान का प्रयास किया।"

अपनी मातृभाषा स्पानी के अलावा फादर सोपेना अँग्रेज़ी, मराठी एवं हिन्दी भाषाएँ बोलते हैं जिससे उन्हें लोगों के क़रीब जाने में मदद मिली। सन् 1986 में उन्होंने हिन्दी भाषा की प्राथमिक परीक्षा भी दी थी तथा भारत के अन्तर में प्रवेश करने के लिये सेन्ट ज़ेवियर कॉलेज मुम्बई से दर्शनशास्त्र में  स्नातक की उपाधि भी प्राप्त की थी।

बान्द्रा में ज़िलाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करते समय फादर सोपेना ने कहा, "68 वर्ष भारत में बिताने के बाद मैं भारतीय नागरिक की तरह मरना चाहता हूँ तथा भारत की भूमि में ही दफ़नाया जाना चाहता हूँ, वहीं जहाँ मेरा कार्यस्थल रहा, जहाँ मैंने स्नेह प्राप्त किया तथा इतने अधिक मित्रों से मिला।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.