2015-10-05 12:49:00

ग्वाटेमाला, फ्राँस में प्राकृतिक प्रकोप के शिकार लोगों के लिये सन्त पापा की प्रार्थना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 5 अक्तूबर 2015 (सेदोक): ग्वाटेमाला तथा फ्राँस में प्राकृतिक प्रकोप के शिकार बने लोगों के लिये सन्त पापा फ्राँसिस ने प्रार्थना का आह्वान किया है।

रविवार को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना के बाद सन्त पापा ने ग्वाटेमाला के एल कैमब्रे गाँव में गुरुवार के भूस्खल्न में मारे गये लोगों के परिजनों तथा रविवार को भीषण वर्षा से प्रभावित फ्राँस के लोगों के साथ आध्यात्मिक सामीप्य तथा ठोस एकात्मता का आह्वान किया, उन्होंने कहा, "ग्वाटेमाला के एक सम्पूर्ण गाँव को तहस-नहस करनेवाले भूस्खलन के शिकार लोगों के लिये और इसी प्रकार फ्राँस के कॉस्टा आज़्जुरा में घनघोर वर्षा के बाद आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिये मैं प्रभु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। प्रार्थना में हम सब मिलकर प्राकृतिक प्रकोपों के शिकार बने इन लोगों के समीप रहें तथा ठोस एकात्मता का प्रदर्शन करते हुए इनकी सहायता करें।"     

भूमध्यसागर के किनारे और इटली की सीमा पर दक्षिण-पूर्व फ्रांस के फ्रेंच रिवेरिया में रविवार को तूफ़ान और भीषण वर्षा से 17 लोगों के मरने तथा दो व्यक्तियों के लापता होने की ख़बरें मिली हैं। बताया जाता है कि ब्राग्यू नदी के किनारे टूट जाने से नदी का पानी आसपास के शहरों और क़स्बों में घुस गया जिससे जान माल की अपार क्षति हुई है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.