2015-10-01 15:30:00

शांति के मिशन हेतु बच्चों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 अक्तूबर 2015 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस को दामियन नामक 8 साल के एक बालक ने पत्र भेजकर बच्चों के साथ लूर्द के मरियम तीर्थ आने का निमंत्रण दिया है।

विदित हो कि ‘यूनितालसी’ इतालवी संगठन बीमार बच्चों को लूर्द एवं अन्य तीर्थ स्थलों में भ्रमण हेतु मदद करता है।

संत पापा ने दामियन के निमंत्रण का उत्तर एक व्यक्तिगत पत्र के साथ वीडियो संदेश द्वारा दिया जिसे शांति की प्रेरिताई पर बच्चों की 10 वीं तीर्थयात्रा में लूर्द में समारोही यूखरिस्तीय शोभायात्रा के दौरान पढ़ा जाएगा।

संदेश में संत पापा ने बच्चों को आश्वासन दिया कि वे प्रार्थना में उनके साथ होंगे तथा उन्हें अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करेंगे। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया है कि वे माता मरियम एवं येसु के साथ अपनी आशा, आनन्द एवं दुःख बांटे तथा येसु और मरियम की सहायता पर भरोसा रखें।

संत पापा ने कहा, ″आपका मिशन प्रार्थना तथा साक्ष्य दोनों है। आप बड़ों को यह दिखलायें कि बच्चे भी प्रार्थना कर सकते हैं एवं येसु से प्यार करते हैं जो एक सच्चे मित्र हैं तथा कभी विश्वासघात नहीं करते हैं। वे हम प्रत्येक जन को मदद करते हैं ताकि हम बेहतर भविष्य की आशा कर सकें।″

संत पापा ने पत्र के अंत में लिखा कि वे अन्य सभी बच्चों के लिए प्रार्थना करें जो लूर्द जाने के प्रयास में लगे हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.