2015-09-30 13:02:00

सिस्टीन चैपल में सिस्टीन चैपल भजन मंडली के गीतों की रिकॉर्डिग


वाटिकन सिटी, बुधवार, 30 सितम्बर 2015 (सेदोक): वाटिकन ने पहली बार सिस्टीन चैपल भजन मंडली के गीतों की रिकॉर्डिग के लिये विश्व विख्यात सिस्टीन प्रार्थनालय के द्वारों को खोला है।

सिस्टीन चैपल भजन मंडली विश्व की सर्वाधिक प्राचीन भजन मंडली है जिसने हाल ही में वाटिकन संग्रहालय के सिस्टीन प्रार्थनालय में, "कनताते दोमिनो" शीर्षक से अपने नये गीतों की रिकॉर्डिग की है।

"कनताते दोमिनो" शीर्षक से सिस्टीन चैपल भजन मंडली के नये गीतों की प्रकाशना जर्मनी के  डोईचे ग्रामाफोन द्वारा 25 सितम्बर को की गई थी जिसकी प्रस्तावना वाटिकन प्रेस कार्यालय में मंगलवार को की गई।

नये गीतों की सीडी की प्रस्तावना वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक आवास के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष गेओर्ग गेन्सवाईन ने की। इस अवसर पर परमधर्मपीठीय सिस्टीन प्रार्थनालय के निर्देशक साईलिशियन पुरोहित मान्यवर मास्सिमो पालोमबेल्ला, डोईचे ग्रामाफोन के अध्यक्ष मार्क विलकिनसन तथा यूनीवर्सल इतालिया के शास्त्रीय संगीत विभाग के निर्देशक मिरको ग्रात्तोन भी उपस्थित थे।

वाटिकन प्रेस कार्यालय में पत्रकारों से महाधर्माध्यक्ष गेन्सवाईन ने कहा, "सिस्टीन चैपल भजन मंडली जो परमधर्मपीठीय संगीत मंडली के नाम से भी जानी जाती है विश्व की सर्वाधिक प्राचीन संगीत संस्था है और इसकी असाधारण विशेषता यह है कि यह सन्त पापा की भजन मंडली है।"

उन्होंने बताया कि सिस्टीन चैपल भजन मंडली की स्थापना सन् 1483 ई. में हुई थी। इस भजन मंडली में 20 वयस्क गायक तथा 30 किशोर गायक शामिल हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.