2015-09-30 13:05:00

सन्त पापा के शांति सन्देश का प्रसार वाटिकन रेडियो का मिशन


वाटिकन सिटी, बुधवार, 30 सितम्बर 2015 (सेदोक): वाटिकन रेडियो का मिशन सन्त पापा के कार्यों, प्रस्तावों एवं सन्देशों का प्रसार विश्व के समक्ष करना है।  

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने मंगलवार को, वाटिकन रेडियो के संरक्षक गाब्रियल महादूत के महापर्व के उपलक्ष्य में वाटिकन रेडियो के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग अर्पित किया।  

इस अवसर पर प्रवचन करते हुए कार्डिनल पारोलीन ने रेडियो कर्मियों से कहा कि कलीसिया का सन्देश विश्व में पहुँचाने के लिये वे "कलीसिया के विशेष अस्त्र" हैं इसलिये सही समाचारों का प्रसार करें सम्पूर्ण मीडिया जगत के लिये आदर्श बनें। 

कार्डिनल महोदय ने कहा कि वाटिकन रेडियो का मिशन काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष के कार्यों, प्रस्तावों एवं सन्देशों की प्रकाशना है। उन्होंने कहा कि ये सन्देश शांति, एकात्मता, जीवन, एवं क्षमा के सन्देश हैं जिनकी सामयिक विश्व को सख़्त ज़रूरत है।  

इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कि वाटिकन रेडियो का दायित्व कलीसिया के बारे में निष्पक्ष समाचार देने के अलावा समस्त विश्व के लोगों में अन्य वैश्विक घटनाओं के समाचारों का भी प्रसार करना है उन्होंने कहा कि यह एक मूल्यवान सेवा है जिसे व्यक्तिगत अभिरुचियों, लक्ष्यों एवं स्वार्थ से अलग रहना चाहिये।

वाटिकन रेडियो के प्रसारणों में निष्पक्षता और पारदर्शिता का आह्वान कर उन्होंने कहा, "पहले से कहीं अधिक आज यह अनिवार्य हो गया है कि सूचना और संचार माध्यम किसी भी प्रकार के स्वार्थ के गुलाम न बनें बल्कि सत्य की सेवा में अनवरत विकास करते जायें।  

विश्व की विभिन्न 44 भाषाओं में प्रतिदिन रेडियो एवं सम्प्रेषण एवं संचार के अन्य आधुनिक माध्यम जैसे इन्टरनेट, वेबसाईट, विडियो न्यूज़, फेस बुक, ट्वीटर के उपयोग द्वारा विश्व में प्रेम, शांति एवं न्याय के प्रसार हेतु कार्डिनल पारोलीन ने वाटिकन रेडियो के सभी अधिकारियों, तकनीकी विशेषज्ञों, मीडिया कर्मियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.