2015-09-30 13:15:00

400 विकलांगों से सन्त पापा फ्राँसिस ने की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बुधवार, 30 सितम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने बुधवार को वाटिकन में 400 विकलांग लोगों एवं उनके सहायकों से मुलाकात कर उन्हें आशीष प्रदान की।

जर्मनी में सेवारत "ऑर्डर ऑफ माल्टा" के लोकधर्मी समुदाय के नेतृत्व में रोम लाये गये 400 विकलांग तथा उनके सहयोगियों का, बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह से पूर्व, सन्त पापा फ्राँसिस ने सस्नेह अभिवादन किया।  

इस अवसर पर सन्त पापा ने कहा, "रोग एक कष्टदायक चीज़ है, रोग के उपचार के लिये  चिकित्सक हैं, उपचारिकाएँ, औषधियाँ हैं किन्तु इन सबके बावजूद यह एक कष्टदायक तथ्य है।"  तथापि, उन्होंने कहा, "विश्वास का अस्तित्व है, विश्वास जो हमें साहस प्रदान करता है और यह विचार हममें साहस भरता है कि ईश्वर हमारे लिये रोगी बने, उन्होंने अपने पुत्र को इस धरती पर भेजा जिन्होंने हमारे सब रोगों और कष्टों को अपने ऊपर लेकर क्रूस का वरण किया।" सन्त पापा ने कहा कि क्रूसित ख्रीस्त पर धैर्यपूर्वक दृष्टि लगाने से हमारा विश्वास और अधिक मज़बूत होता है।"    

रोगियों को ढारस बँधाते हुए सन्त पापा ने उनसे कहा, "येसु के संग-संग अपनी पीड़ाओं को लेकर चलें क्योंकि वे जानते हैं कि पीड़ा क्या है, वे हमें समझते हैं, हमें सान्तवना देते हैं तथा पीड़ाओं को सहने की शक्ति प्रदान करते हैं।         








All the contents on this site are copyrighted ©.