2015-09-29 12:58:00

विश्व सामाजिक सम्प्रेषण दिवस का विषय प्रकाशित


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 29 सितम्बर 2015 (सेदोक): सम्प्रेषण एवं करुणाः एक फलदायक साक्षात्कार। यह है काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित विश्व सामाजिक सम्प्रेषण दिवस का विषय जिसकी प्रकाशना मंगलवार को वाटिकन ने की।

आगामी विश्व सामाजिक सम्प्रेषण दिवस, वर्ष 2016 के रविवार, आठ मई को मनाया जायेगा। विश्व सामाजिक सम्प्रेषण दिवस काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित एकमात्र विश्व दिवस है जो सन् 1963 ई. में "इन्टर मीरिफिका" वाटिकन परिषद द्वारा स्थापित किया गया था। यह दिवस विश्व के विभिन्न देशों में स्थानीय कलीसियाओं द्वारा पेन्तेकॉस्त महापर्व से एक सप्ताह पूर्व पड़नेवाले रविवार को मनाया जाता है।     

काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित विश्व सामाजिक सम्प्रेषण दिवस सर्वप्रथम रविवार, 07 मई को सन् 1967 ई. में मनाया गया था। परम्परागत रूप से, इस दिवस के उपलक्ष्य में सन्त पापा के सन्देश की प्रकाशना प्रतिवर्ष 24 जनवरी को, सम्प्रेषण एवं संचार के संरक्षक सन्त फ्राँसिस द सेल्स के पर्व के दिन प्रकाशित किया जाता है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.