2015-09-28 12:41:00

बेनजामिन फ्रैंकलीन पार्क में ख्रीस्तयाग समारोह


फिलाडेलफिया, सोमवार, 28 सितम्बर 2015 (सेदोक): फिलाडेलफिया के बेनजामिन फ्रैंकलीन पार्क में विशाल जनसमुदाय के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित कर, रविवार, 27 सितम्बर को, सन्त पापा फ्राँसिस ने संयुक्त राज्य अमरीका में अपनी छः दिवसीय प्रेरितिक यात्रा समाप्त की। आयोजकों के अनुसार, इस समारोह में देश-विदेश से लगभग दस लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसी समारोह से फिलाडेलफिया में काथलिक कलीसिया के तत्वाधान में आयोजित आठवाँ विश्व परिवार सम्मेलन भी सम्पन्न हो गया।

शनिवार को फिलाडेलफिया में आठवें विश्व परिवार सम्मेलन के महोत्सव में अनेक परिवारों के प्रतिनिधियों के साक्ष्य सुनने के बाद सन्त पापा ने परिवार को आशा की फेक्टरी संज्ञा से अलंकृत कर, मानवजाति के भविष्य की सुरक्षा के लिये, सदैव पारिवारिक मूल्यों की रक्षा का आह्वान किया था।

रविवार को ख्रीस्तयाग समारोह में एकत्र हज़ारों श्रद्धालुओं से उन्होंने आग्रह किया कि वे "प्रेम के चमत्कार" के लिये सदैव तैयार रहें। परिवारों में आशा का संचार कर, यौन दुराचार के शिकार बने लोगों को सान्तवना देकर तथा अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों को चेतावनी देने के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस ने संयुक्त राज्य अमरीका में अपनी छः दिवसीय प्रेरितिक यात्रा सम्पन्न की।

फिलाडेलफिया के बेनजामिन फ्रैंकलीन पार्क में अर्पित ख्रीस्तयाग संयुक्त राज्य अमरीका में सन्त पापा फ्राँसिस की छः दिवसीय प्रेरितिक यात्रा का अन्तिम सार्वजनिक समारोह था। जो शरद ऋतु के दिन, सूर्य की तिरछी रोशनी के बीच, शानदार सुनहरे, हरे एवं श्वेत रंगो से सुसज्जित वेदी पर सम्पन्न हुआ। सुनहरे रंग के विशाल क्रूस की पृष्ठभूमि से निर्मित वेदी से सन्त पापा ने, परिवार एवं प्रेम की शक्ति की पुष्टि करते हुए अपने श्रोताओं से कहा कि उनकी उपस्थिति ही "आज के विश्व के लिये एक चमत्कार है।"       








All the contents on this site are copyrighted ©.