2015-09-24 08:22:00

सन्त पापा की अचानक भेंट ने किया धर्मबहनों को आश्चर्यचकित


वाशिंगटन, गुरुवार, 24 सितम्बर सन् 2015 (सेदोक): वाशिंगटन में बुधवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने "लिटिल सिस्टर्स ऑफ द पुअर" धर्मसंघ की धर्मबहनों के आश्रम की भेंट कर उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने इस भेंट की पुष्टि करते हुए कहा कि धर्मबहनों के आश्रम जाना कार्यक्रम सूची में नहीं था किन्तु धर्मबहनों के कार्यों के प्रति एकात्मता एवं समर्थन प्रदर्शित करते हुए सन्त पापा उनके आश्रम गये। उन्होंने कहा कि गर्भनिरोधक आदेश के विरुद्ध धर्मबहनों द्वारा दायर मुकद्दमें को समर्थन देने के लिये सन्त पापा ने यह भेंट की।  

पत्रकारों से बुधवार को बातचीत करते हुए फादर लोमबारदी ने कहा, "निश्चित्त रूप से यह उनके मुकद्दमें के लिये उन्हें दिये गये समर्थन का चिन्ह था।"      

अमरीका की "लिटिल सिस्टर्स ऑफ द पुअर" धर्मसंघ की धर्मबहनों ने, सन् 2012 में ओबामा प्रशासन द्वारा जारी उस जनादेश के विरुद्ध मुकद्दमा दायर किया है जिसमें नियोक्ताओं को गर्भनिरोधकों,  संतति निग्रह, वन्ध्यीकरण और गर्भपात के लिये, उनके कर्मचारियों को, बीमा कवरेज प्रदान करने का आदेश दिया गया है। धर्मबहनों का कहना है कि इस प्रकार का बीमा कवरेज प्रदान करना उनकी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ होगा।     








All the contents on this site are copyrighted ©.