2015-09-23 16:24:00

स्वतंत्रता अमरीका की सबसे मूल्यवान धरोहर


वॉशिंगटन, बुधवार, 23 सितम्बर 2015 (वीआर सेदोक): क्यूबा की प्रेरितिक यात्रा समाप्त कर संत पापा फ्राँसिस बुधवार 23 सितम्बर को अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन पहुँचे जहाँ राष्ट्रपतिभवन ‘वाईट हाऊस’ में उनका गरमजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान संत पापा ने अमरीका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा एवं सभी सरकारी अधिकारियों को उनके स्वागत के लिए धन्यवाद देते हुए मानव परिवार में संबंधों को सुधारने एवं नये द्वार खोलने के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा, ″समस्त अमरीका के नाम पर मेरा स्वागत करने हेतु मैं कृतज्ञ हूँ। एक विस्थापित परिवार के पुत्र के रूप में, मैं एक अतिथि बन कर इस देश में उपस्थित हुआ हूँ जहाँ ऐसे परिवारों की संख्या बड़ी है। मैं आशा करता हूँ कि इन दिनों मुलाकात एवं वार्ता द्वारा हम एक दूसरे को सुन पायेंगे तथा अमरीकी लोगों की आशा एवं सपनों को बांट पायेंगे।″

संत पापा ने अमरीकी समाज में कलीसिया के योगदान को प्रकाशित करते हुए कहा, ″अमरीका के काथलिक ऐसे समाज के निर्माण में समर्पित हैं जो सचमुच सहिष्णु और समावेशी है जो व्यक्ति तथा समुदायों के अधिकारों की रक्षा करती तथा हर प्रकार के अन्याय पूर्ण भेदभाव का बहिष्कार करती है। भली इच्छा रखने वाले उन असंख्य लोगों की तरह वे भी न्यायपूर्ण एवं व्यवस्थित समाज की स्थापना में अपना योगदान दे रहे हैं। संत पापा ने कहा कि स्वतंत्रता अमरीका की सबसे बहुमूल्य धरोहर है जिसकी रक्षा करने के लिए सभी लोग बुलाये गये हैं।

वायु प्रदुषण को रोकने हेतु अमरीका की पहल की प्रशंसा करते हुए संत पापा ने राष्ट्रपति बाराक ओबामा को धन्यवाद दिया तथा कहा कि जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है जिसे अनदेखी नहीं की जा सकती है एक स्थायी और सतत विकास हेतु चीजों को बदलने की आवश्यकता है और ये परिवर्तन गंभीर एवं उत्तरदायित्व पूर्ण मान्यता की मांग करती है।

संत पापा ने कहा कि विश्वास द्वारा हम जानते हैं कि सृष्टिकर्ता हमें नहीं छोड़ते, अपनी प्रेमी योजना को कभी नहीं भूलते और न ही उन्हें अपने सृष्टि कार्य पर पछतावा है। मानव जाति में भी हमारे ‘सामान्य घर’ पृथ्वी को बनाये रखने हेतु मिलकर कार्य करने की क्षमता अब भी बरकरार है। इस निश्चितता से प्रेरित होकर हम ख्रीस्तीय इस सामान्य घर की उदार एवं दायित्वपूर्ण देखभाल हेतु समर्पित होना चाहते हैं।

संत पापा ने अमरीका द्वारा हाल के दिनों में लिए गये कदमों की सराहना करते हुए कहा कि रिश्तों में सुधार करने तथा मानव परिवार को सहयोग देने हेतु लिये गये नये प्रयास, मेल-मिलाप, न्याय तथा स्वतंत्रता के रास्ते पर सकारात्मक पहल हैं।

संत पापा ने देश के सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस पहल को साकार करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपना बहुमूल्य योगदान दें। जिससे कि हमारे सभी भाई बहनें ईश्वर की शांति तथा समृद्धि को प्राप्त कर सकें जिसकी कामना सभी लोग करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.