2015-09-23 13:07:00

विमान यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत


वाशिंगटन, बुधवार, 23 सितम्बर 2015 (सेदोक): क्यूबा के सान्तियागो से वाशिंगटन तक लगभग साढ़े तीन घण्टों की हवाई यात्रा के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस ने पत्रकारों से मुलाकात कर उनके कुछ सवालों का जवाब दिया। पत्रकारों ने क्यूबा पर लगे आर्थिक प्रतिबन्धों से लेकर अमरीकी काँग्रेस को दिये जाने वाले उनके भाषण पर सवाल किये।

क्यूबा पर लगे प्रतिबन्धों पर सन्त पापा ने कहा कि अमरीकी काँग्रेस के समक्ष इस मुद्दे को उठाने की उनकी योजना नहीं है। तथापि, उन्होंने कहा, "क्यूबा पर लगे प्रतिबन्ध अमरीका और क्यूबा के बीच चल रही बातचीत का मुद्दा है, यह सब जानते हैं और ये वार्ताएं सही दिशा में जा रही हैं।" उन्होंने कहा, "मेरी उत्कट अभिलाषा है कि इस दिशा में आरम्भ आपसी सम्बन्धों में विकास हो तथा सुखद परिणाम लायें, वे ऐसे समझौते पर पहुंच पायें जो दोनों पक्षों के लिये सन्तोषजनक रहें।" 

अमरीकी काँग्रेस से सन्त पापा क्या कहेंगे इस विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रगति एवं सह-अस्तित्व के चिन्ह रूप में द्विपक्षीय सम्बन्ध एवं बहुराष्ट्रीय सम्बन्ध उनके सम्बोधन में मुख्य विषय रहेंगे।

सन्त पापा फ्रांसिस ने कई बार पूँजीवाद एवं उपभोक्तावाद को निशाना बनाया है किन्तु पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए, मंगलवार को, उन्होंने इस बात को सिरे खारिज कर दिया के वे एक वामपंथी हैं। उन्होंने कहा, "यह समझ लेना ग़लत होगा कि आर्थिक असमानता के प्रति मेरी चिन्ताएँ मुझे वामपंथी बना देती हैं।" सन्त पापा ने कहा, "संसाधनों का न्यायिक वितरण, पर्यावरण की रक्षा, जलवायु परिवर्तन आदि विषय काथलिक कलीसिया की सामाजिक धर्मशिक्षा का अभिन्न अंग है।" सन्त पापा ने कहा, "मैं निश्चित्त रूप से कह सकता हूँ मैंने कलीसिया की सामाजिक धर्मशिक्षा के परे और कुछ भी नहीं कहा है।"

बुधवार 23 सितम्बर को संयुक्त राज्य अमरीका के व्हाईट हाऊस के उद्यान में लगभग 20,000 मेहमानों के बीच सन्त पापा फ्राँसिस का आधिकारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सन्त पापा के आदर में अभिवादन पत्र पढ़ा, वाटिकन तथा अमरीका के राष्ट्रीय गीतों की धुनें बजाई गई तथा पूर्ण सैन्य सम्मान सहित विश्व के सूपर पावर कहे जानेवाले अमरीका में काथलिक धर्मानुयायियों के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत किया गया।  








All the contents on this site are copyrighted ©.