2015-09-21 12:38:00

राष्ट्रपति के साथ औपचारिक मुलाकात, भिन्नमतावलम्बियों को रोका गया


हवाना, सोमवार, 21 सितम्बर 2015 (सेदोक): क्यूबा की राजधानी हवाना स्थित राष्ट्रपति भवन में, रविवार, 20 सितम्बर को, सन्त पापा फ्राँसिस ने राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो से औपचारिक मुलाकात की। गोपनीयता की परम्परा का पालन करते हुए इस मुलाकात का विवरण प्रकाशित नहीं किया गया है किन्तु वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसके दौरान क्यूबा और अमरीका के बीच सम्बन्धों में सुधार से लेकर विश्व में व्याप्त गम्भीर समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया।    

राष्ट्रपति के साथ औपचारिक मुलाकात से कुछ समय पूर्व सन्त पापा ने क्यूबा के रेवेल्यूशन पार्क में क्रांतिकारी सेनानी चे ग्वेरा के एक धातु चित्र की टकटकी के बीच लोगों का आह्वान किया कि वे एक दूसरे की परस्पर सेवा में लगें किसी विचारधारा की सेवा में नहीं। प्रभु येसु मसीह की इस शिक्षा की उन्होंने पुनरावृत्ति की कि जो बड़ा होना चाहता है उसे अन्यों की सेवा करनी चाहिये।

उन्होंने कहा, "सेवा कभी भी वैचारिक नहीं होती इसलिये कि हम विचारों की नहीं लोगों की सेवा करते हैं।"

मीडिया विश्लेषकों के अनुसार यह साम्यवादी प्रणाली पर एक सूक्ष्म प्रहार था जिसके विषय में वाटिकन के प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने स्पष्ट किया कि सन्त पापा स्पष्ट राजनैतिक भाषण नहीं देते किन्तु उनके कुछ सामान्य सिद्धान्त हैं जिसकी व्याख्या प्रत्येक व्यक्ति अपने अनुभव के आधार पर करने के लिये स्वतंत्र है।

 

ग़ौरतलब है कि क्यूबा के अनेक लोग क्यूबाई शासन प्रणाली में निहित सख़्ती की शिकायत करते रहे हैं जिसमें जीवन के लगभग सभी आयाम सरकार के नियंत्रण में रहते हैं। हाल के वर्षों में स्थिति बेहतर हुई है किन्तु अभी जीवन के अनेक क्षेत्रों पर सरकार का कड़ा नियंत्रण बना हुआ है तथा 1959 ई. की क्रान्ति के प्रति निष्ठावान नहीं रहनेवाले नागरिकों को सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाता है। फिर क्यूबा के नागरिक देश में बढ़ती असमानता के प्रति उत्कंठित हैं जिसके तहत जिनके पास विदेशी पूंजी की सुविधा है वे भोग विलास का जीवन जीते हैं जबकि जन साधारण को भर पेट भोजन भी नहीं मिल पाता है। 

क्यूबा में छाये असन्तोष के सन्दर्भ में रविवार को एक व्यक्ति सन्त पापा फ्राँसिस की पारदर्शी पापामोबिल के बिलकुल क़रीब आ गया तथा भावपूर्ण ढंग से सन्त पापा के साथ संलाप करने लगा। सुरक्षा कर्मियों द्वारा बाहर खींच लिये जाने से पहले सन्त पापा ने उस व्यक्ति के सिर का स्पर्श कर आशीर्वाद दिया। प्रदर्शित विडियो से पता चलता है कि यह वही व्यक्ति था जो पहले कुछ पर्चियाँ बाँट रहा था और क्यूबा के भिन्नमतावलम्बी दल ने अपने ट्वीटर पर बताया कि वह व्यक्ति विपक्षी पार्टी का सदस्य था।

लोगों की गतिविधियों पर सरकार के नियंत्रण का एक उदाहरण यह भी है कि विपक्षी पार्टी के लगभग 24 सदस्यों को क्यूबाई सुरक्षा कर्मियों ने ख्रीस्तयाग समारोह स्थल पहुँचने से पहले ही रोक दिया था। इसके अतिरिक्त, क्यूबा के दो  जानेमाने भिन्नमतावलम्बियों को वाटिकन ने सन्त पापा के नेतृत्व में सम्पन्न सान्ध्य वन्दना में निमंत्रित किया था किन्तु समारोह के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने इस बात की पुष्टि की कि कुछ भिन्नमतावलम्बियों को सन्त पापा से मुलाकात के लिये आमंत्रण दिया गया था किन्तु उन्हें यह नहीं पता था कि क्यों वे सन्त पापा का अभिवादन करने नहीं पहुँच पाये।

         








All the contents on this site are copyrighted ©.