2015-09-19 16:18:00

कलीसिया ने नेपाल के एक गाँव को अपनाया


भारत, शनिवार, 19 सितम्बर 2015 (ऊकान): दक्षिण भारत स्थित केरल राज्य के मालांकरा ऑथोडॉक्स सीरियाई कलीसिया ने नेपाल के एक गाँव को अपनाया है।

ऊका समाचार के अनुसार भूकम्प पीड़ित देश के रूप में नेपाल के उस गाँव को व्यापक पुनर्निर्माण परियोजना के तहत प्रदान की जायेगी।

परियोजना के तहत 50 परिवारों वाले उस गाँव में पुनर्निर्माण के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति की भी व्यवस्था की जाएगी तथा गाँव में भूकम्प द्वारा क्षतिग्रस्त स्कूल घर भी मरम्मत की जायेगी।

मालांकरा ऑथोडॉक्स सीरियाई कलीसिया के प्रवक्ता पी. सी. एलियस ने कहा कि कलीसिया पाटदार गाँव की मदद करेगी जो दोलखा जिले के जिरी नगरपालिका में पड़ता है।

उन्होंने जानकारी दी कि मालांकरा ऑथोडॉक्स सीरियाई कलीसिया के साथ लुथरन वॉर्ड फेडरेशन भी अपनी मदद देगा। उन्होंने कहा कि परियोजना पूरी तरह से नेपाल की राष्ट्रीय लोकाचार के साथ लागू किया जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.