2015-09-19 12:46:00

सन्त पापा फ्राँसिस क्यूबा की ओर हुए रवाना


वाटिकन सिटी, शनिवार, 19 सितम्बर 2015 (सेदोक): 17 वर्ष पूर्व आर्जेन्टीना के नवनियुक्त महाधर्माध्यक्ष होर्हे मारियो बेरगोलियो ने क्यूबा में काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु यानि सन्त पापा की प्रेरितिक यात्रा के मर्म को इन शब्दों में समझाया थाः "सन्त पापा की उपस्थिति, उनकी वाणी तथा उनके नबूवती मिशन के द्वारा कलीसिया शांति, न्याय एवं यथार्थ स्वतंत्रता का पथ प्रदर्शित करती है।" उन्होंने आगे लिखा थाः "उनके देश से चले के जाने के बाद सब कुछ एक जैसा नहीं रहेगा।"    

17 वर्ष पूर्व इन शब्दों को लिखने वाले महाधर्माध्यक्ष बेरगोलियो ही आज के सन्त पापा फ्राँसिस हैं। आज जब वे क्यूबा की प्रेरितिक यात्रा पर निकल पड़े हैं क्यूबा के लाखों लोगों की यही आशा है कि वे शब्द जो सन् 1998 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की क्यूबा यात्रा के समय लिखे गये थे वे इन शब्दों के लेखक सन्त पापा फ्राँसिस पर भी खरे उतरें।

श्रोताओ, सन्त पापा फ्राँसिस, अमरीका एवं क्यूबा में अपनी दस दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के लिये   शनिवार 19 सितम्बर को रोम से रवाना हो गये। इटली से बाहर दसवीं तथा क्यूबा में सन्त पापा फ्राँसिस की यह पहली प्रेरितिक यात्रा है। इससे पूर्व सन् 2012 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें तथा सन् 1998 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने क्यूबा की प्रेरितिक यात्राएँ की थी।

जैसा कि सन्त पापा फ्राँसिस अपनी सभी यात्राओं से पूर्व करते आये हैं, शुक्रवार सन्ध्या, उन्होंने रोम स्थित सन्त मरिया माज्जोरे महागिरजाघर में पुष्पांजलि अर्पित कर क्यूबा तथा अमरीका में अपनी दस दिवसीय प्रेरितिक यात्रा को पवित्रतम कुँवारी मरियम के चरणों के सिपुर्द किया।

शनिवार, 19 सितम्बर को रोम समयानुसार प्रातः सवा दस बजे सन्त पापा फ्राँसिस ने सहयोगी कार्डिनलों, धर्माध्यक्षों, सचिवों तथा पत्रकारों के साथ रोम के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे फ्यूमीचीनो से क्यूबा की राजधानी हवाना के लिये, आल इतालिया के ए 330 विमान से प्रस्थान किया। रोम से हवाना की 8.698 किलो मीटर की दूरी पौने 12 घण्टे में पूरी कर सन्त पापा का विमान, इटली से फ्राँस, स्पेन, पुर्तगाल, संयुक्त राज्य अमरीका तथा बहामास द्वीप होते हुए क्यूबा समयानुसार अपराह्न चार बजे राजधानी हवाना के "होसे मार्ती दे ला हबाना" अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँच रहा है। करीबियाई देश क्यूबा रोम से छः घण्टे पीछे है इसलिये जब सन्त पापा फ्राँसिस क्यूबा की धरती पर पैर रखेंगे तब रोम में रात्रि के दस बजेंगे।

रोम से क्यूबा की विमान यात्रा के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस ने प्रेरितिक यात्राओं की परम्परा को बरकरार रखते हुए रास्ते में पड़नेवाले उक्त सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के नाम शुभकामना सन्देश प्रेषित कर इन देशों में सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

तीन दिन क्यूबा में राजधानी हवाना तथा होलजिन एवं एल कोब्रे मरियम तीर्थ सहित सानतियागो धर्मप्रन्तों की प्रेरितिक यात्रा के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस संयुक्त राज्य अमरीका के वाशिंगटन, न्यूयॉर्क एवं फिलाडेलफिया का दौरा करेंगे। वाशिंगटन में सन्त पापा अमरीकी काँग्रेस को सम्बोधित करेंगे तथा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में विश्व नेताओं को अपना सन्देश देंगे।  फिलाडेलफिया की यात्रा का प्रमुख उद्देश्य काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित आठवें विश्व परिवार सम्मेलन के समारोहों का नेतृत्व करना है। इन सभी समारोहों की रिपोर्ट हम रविवार 20 सितम्बर से अपने रेडियो प्रसारणों द्वारा श्रोताओं की सेवा में अर्पित करते रहेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.