2015-09-16 11:49:00

क्यूबा एवं अमरीका में सन्त पापा की यात्रा पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत


वाटिकन सिटी, बुधवार, 16 सितम्बर 2015 (सेदोक): वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने क्यूबा तथा अमरीका में सन्त पापा फ्राँसिस की आगामी यात्रा को एक लम्बी, जटिल किन्तु वैभवपूर्ण यात्रा बताया है।

शनिवार 19 सितम्बर से 28 सितम्बर तक सन्त पापा फ्राँसिस करीबियाई देश क्यूबा तथा संयुक्त राज्य अमरीका की प्रेरितिक यात्रा पर होंगे।

फादर लोमबारदी ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय तथा सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा क्यूबा की यात्रा करने के बाद, सन्त पापा फ्राँसिस, इस देश की यात्रा करनेवाले तीसरे सन्त पापा होंगे।

फादर लोमबारदी ने बताया कि क्यूबा में सन्त पापा फ्राँसिस राजधानी हवाना में काथलिक विश्वासियों के लिये ख्रीस्तायग अर्पित करेंगे, देश के युवाओं को अपना सन्देश देंगे, एल कोब्रे स्थित मरियम तीर्थ की भेंट करेंगे तथा परिवारों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि सन्त पापा की कार्यक्रम सूची में क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो से मुलाकात का कोई ज़िक्र नहीं है तथापि, यह मुलाकात सम्भव हो सकती है।

कार्यक्रम के अनुसार सन्त पापा फ्राँसिस 22 सितम्बर को क्यूबा से वॉशिंगटन के लिये रवाना होंगे जहाँ राष्ट्रपति ओबामा एवं अन्य नागर एवं धार्मिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। राजधानी वॉशिंगटन में ही सन्त पापा 18 वीं शताब्दी के स्पानी मिशनरी धन्य जूनीपेरो सेर्रा को सन्त घोषित कर वेदी का सम्मान प्रदान करेंगे।

24 सितम्बर को सन्त पापा इतिहास में पहले सन्त पापा होंगे जो अमरीकी काँग्रेस को सम्बोधित करेंगे। 25 सितम्बर को वे संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में अपना सन्देश देंगे। इसी दिन, 2001 में न्यू यॉर्क पर हुए आतंकवादी आक्रमण में मारे गये लोगों के स्मारक ग्राऊन्ड ज़ीरो पर श्रद्धार्पण करेंगे।

क्यूबा और अमरीका की दस दिवसीय यात्रा का अन्तिम पड़ाव है फिलाडेलफिया जहाँ सन्त पापा काथलिक कलीसिया द्वारा आयोजित विश्व परिवार सम्मेलन के प्रतिभागियों को अपना सन्देश देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.