2015-09-12 16:09:00

संत पापा ने सर्बिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 सितम्बर 2105 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 11 सितम्बर को सर्बिया के राष्ट्रपति तोमिसलाव निकोलिक से मुलाकात कर, वर्तमान शरणार्थी संकट तथा बालकन देश में काथलिक एवं ऑथोडोक्स कलीसिया के बीच संबंध जैसी सार्वजनिक हित की बातों पर विचार-विमर्श किया।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच वार्ता सौहार्दपूर्ण रही जिसमें उन्होंने वाटिकन तथा सर्बिया के बीच आपसी संबंधों पर विचार किया, विशेष कर, सर्बियाई समाज में काथलिक कलीसिया के योगदान पर। उन्होंने सर्बिया के यूरोपीय संघ में प्रवेश पर प्रगति, सीरिया एवं ईराक के शरणार्थियों की स्थिति और वर्तमान शरणार्थी संकट के समाधान को बढ़ावा देने के महत्व पर भी चर्चा की।

संत पापा से मुलाकात के पश्चात् सर्बिया के राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलिन से मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.