2015-09-10 16:08:00

फिलीपीनी धर्माध्यक्षों ने यूरोप में शरणार्थियों की मदद में सहयोग की अपील की


मनीला, बृहस्पतिवार, 10 सितम्बर 2015 (ऊकान): फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने शरणार्थियों को शरण देने की संत पापा फ्राँसिस की अपील का प्रत्युत्तर देते हुए सभी फिलीपींस वासियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्य में अपना सहयोग दें।

फिलीपींस से करीब 1 मिलीयन लोग यूरोप के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत हैं।

फिलीपींस काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष बालांगा के धर्माध्यक्ष रूपेरतो संतोस ने फिलीपींस रेडियो के माध्यम से लोगों को सम्बोधित कर कहा, ″हम अपना हृदय द्वार खोलें तथा उन्हें स्वीकार कर उनका स्वागत करें, उनके लिए प्रार्थना करें तथा जो दे सकते हैं हम उन्हें देने का प्रयास करें।″

उन्होंने फिलीपींस के सभी धर्मप्रांतों से अपील की कि यूरोप में रह रहे शरणार्थियों की मदद हेतु उदारता के दायरे को बढ़ायें। उन्होंने कहा, ″हम उन्हें रूपये दें क्योंकि दूरी अधिक होने के कारण खाद्य पदार्थ और वस्त्र हम उन्हें नहीं भेज सकते।″

मनीला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यूरोप में शरणार्थियों की बुरी स्थिति के बारे सुनते हुए भी कितने लोग अंधे, बहरे और गूँगे बने रहते हैं।″ उन्होंने तीन वर्षीय सिरीयाई शरणार्थी अलेन कूर्दी का स्मरण करते हुए कहा कि इस बच्चे के फोटो ने दुनिया की भावना को हिला कर रख दिया है यह अत्यन्त अफसोस की बात है किन्तु इस फोटो ने कई लोगों को प्रभावित किया है।

विदित हो कि यह अपील संत पापा फ्राँसिस द्वारा युरोप में शरणार्थियों की मदद हेतु आग्रह से प्रेरित है।

ऊका समाचार के अनुसार फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिन्यो अक्वीनो ने घोषित किया है कि फिलीपींस सीरिया के शरणार्थियों की मदद करेगा।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के शरणार्थियों के लिए उच्चायुक्त ने यूरोपीय संघ से अपील की थी कि वह सीरिया, ईराक तथा अफगानिस्तान के करीब 2,00,000 शरणार्थियों की मदद करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.