2015-09-09 18:10:00

कार्डिनल फिलोनी कलकत्ता का दौरा करेंगे


वाटिकन सिटी, बुधवार, 9 सितम्बर 2015 (ऊकान): लोकधर्मियों की प्रेरिताई के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल फेरनन्दो फिलोनी रविवार को भारत स्थित कलकत्ता महाधर्मप्रांत का दौरा करेंगे।

ज्ञात हो कि कार्डिनल फिलोनी काथलिक कलीसिया की प्रेरिताई एवं मिशनरी कार्यों का जायजा लेने हेतु 9 से 19 सितम्बर तक दक्षिण एशिया में 10 दिवसीय यात्रा पर हैं जिसमें वे भारत के साथ बंगलादेश एवं नेपाल की भी यात्रा करेंगे।

बंगलादेश की राजधानी ढाका तथा राजशाही का दौरा करने के पश्चात् वे 13 सितम्बर को कलकत्ता रवाना होंगे।

ऊका समाचार के अनुसार 14 सितम्बर को वाटिकन प्रतिनिधि बंगाल प्रांत के पुरोहितों, धर्मसामाजियों तथा लोकधर्मियों से कलकत्ता के संत जेवियर कॉलेज में मुलाकात करेंगे। उसके बाद वे बैरकपुर स्थित मोर्निंग स्टार सेमिनरी जायेंगे जहाँ वे कॉलेज के अध्यापकों, छात्रों एवं नवशिष्यों को सम्बोधित करेंगे।

कार्डिनल फिलोनी दोपहर को बंडेल तीर्थस्थल पर माता मरियम का दर्शन करेंगे तथा पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। 15 सितम्बर को वे धन्य मदर तेरेसा के कब्रस्थान पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

लोकधर्मियों की प्रेरिताई के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल फेरनन्दो फिलोनी कलकत्ता से 15 सितम्बर को नेपाल की ओर प्रस्थान करेंगे।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.