2015-09-05 16:21:00

समाज में सभी एक-दूसरे के मित्र


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने अमरीका के लोगों से कहा कि अमरीका में अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा में वे उनके मार्ग एवं इतिहास के करीब आना चाहते हैं।

संत पापा ने शुक्रवार को सटेलाईट के माध्यम से टेलीविजन प्रोग्राम 20/20 पर तीन दलों से बातें की। एक घंटा के इस वार्ता में उन्होंने शिकागो के उच्च विद्यालय, लोस एंजेल्स के बेघर लोगों एवं टेक्सास के सीमा-समुदाय से बातें की।

उन्होंने कहा, ″समाज में हम सभी एक-दूसरे के मित्र हैं। हम सभी एक-दूसरे के लिए उत्तरदायी हैं। हम प्रत्येक को खुद निर्णय लेना है तथा सही निर्णय लेने के लिए हम सभी को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।″ बुरी आदतों द्वारा सच्चाई से भागने का प्रयास हमारी मदद नहीं करता। मात्र एक-दूसरे के करीब रहने, अपने आपको देने तथा परिवार का समर्थन करने के द्वारा हम सही रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं।

संत पापा ने रियो ग्रांदे भाले की काथलिक करीतास की अध्यक्षा सि. नोरमा पीमेंटेल से बातें करते हुए कहा, ″मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूँ तथा आपके साथ अमरीका की सभी धर्मबहनों को उनके कार्यों के लिए धन्यवाद देता हूँ।″ संत पापा ने उन्हें बधाई देते हुए साहसी बन कर आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।

उन्होंने लोगों से कहा कि वे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। एक-दूसरे के करीब रहना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लोगों से दूर रहना उनके लिए कठिन है। जब मैं लोगों के सम्पर्क में आता हूँ तो मुझे उन्हें समझने तथा जीवन के रास्ते पर उनकी मदद करने में आसानी होती है। इसलिए आपके रास्ते एवं इतिहास के करीब आने की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.