2015-09-05 16:14:00

तीन स्पानी शहीद धर्मबहनों की धन्य घोषणा


गेरोना, शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (वीआर सेदोक): काथलिक कलीसिया ने गेरोना के संत जोसेफ धर्मसमाज की तीन स्पानी शहीद धर्मबहनों को धन्य घोषित कर उन्हें सम्मानित किया। संत पापा के प्रतिनिधि एवं परमधर्मपीठीय संत प्रकरण के अध्यक्ष कार्डिनल अंजेलो आमातो ने गेरोना में धन्य घोषणा समारोह की अध्यक्षता की।

ये शहीद धर्मबहनें हैं सि. फिदेला, सि. मोनराबाल मनतेनेर तथा फकुंदा मारगेनट, जिन्हें सन् 1936 ई. में ख्रीस्तीयों पर हो रहे अत्याचार के कारण शहीद होना पड़ा था।

कार्डिनल ने कहा कि संत जोसेफ को समर्पित धर्मसमाज में ये तीनों धर्मबहनें रोगियों की सेवा हेतु समर्पित थीं। उन्हीं में उन्होंने क्रूसित ख्रीस्त के चेहरे को देखा था।

कार्डिनल आमातो ने कहा, ″तीनों धर्मबहनें सीधी-सरल महिलाएँ थीं जिनके मन में राजनीतिक बातों का कोई विचार नहीं था।″  

उन्होंने कहा कि उनका जीवन अस्पतालों में तथा त्याग और आनन्द से रोगियों की सेवा में बीता।  उन्होंने कोई बुराई नहीं की थी सिर्फ भलाई करते रहे तथा निर्दोष थे। हिंसा तथा घृणा के कारण अत्याचार ने चुपचाप उनका जीवन ले लिया।

ज्ञात हो कि सन् 1936 ई. में इन तीन धर्मबहनों की हत्या कर दी गयी थी जिसके लिए उन्होंने हत्यारों को माफ भी कर दिया था।

कहा जाता है कि स्पेन में गृहयुद्ध के समय ख्रीस्तीयों पर अत्याचार के दौरान 10 हज़ार ख्रीस्तीयों को मौत के घाट उतार दिया गया था जिनमें 6 हज़ार धर्माध्यक्ष, पुरोहित तथा धर्मबहनें थी। 70 प्रतिशतत से अधिक गिरजाघरों को नष्ट कर दिया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.