2015-09-04 12:11:00

इसराएल के राष्ट्रपति ने की सन्त पापा से मुलाकात


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को वाटिकन में इसराएल के राष्ट्रपति रॉयवेन रिवलिन से मुलाकत की। इस अवसर पर दोनों नेताओं की बातचीत  मध्यपूर्व की स्थिति एवं द्विपक्षीय सम्बन्धों पर केन्द्रित रही।    

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय द्वारा उक्त मुलाकात के बाद जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सन्त पापा से मुलाकात करने के उपरान्त इसराएली राष्ट्रपति रिवलिन ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन और वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गालाघेर से भी वार्ताएँ की।

विज्ञप्ति में कहा गया कि सन्त पापा फ्राँसिस एवं इसराएल राष्ट्रपति रिवलिन के बीच सम्पन्न सौहाद्रपूर्ण मुलाकात के अवसर पर "अनेक संघर्षों से प्रभावित मध्यपूर्व की राजनैतिक एवं सामाजिक स्थिति पर ध्यान केन्द्रित किया गया जिसमें ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों एवं अन्य अल्पसंख्यक समूहों की समस्याओं पर विशेष बातचीत की गई।"    

इस सन्दर्भ में, विज्ञप्ति में कहा गया "अन्तर-धार्मिक वार्ताओं के महत्व को मान्यता दी गई और साथ ही पुनर्मिलन एवं शांति की स्थापना हेतु धार्मिक नेताओं की ज़िम्मेदारी को रेखांकित किया गया।"  

विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि सन्त पापा एवं इसराएली राष्ट्रपति के बीच मुलाकात के दौरान, "इसराएली एवं फिलीस्तीनी लोगों के बीच विश्वास के वातावरण को प्रोत्साहित करने की नितान्त आवश्यकता पर भी बल दिया गया ताकि दोनों पक्षों के लोगों की न्यायसंगत आकाँक्षाओं का सम्मान करते हुए ऐसे समझौते तक पहुँचा जा सके जो उस क्षेत्र में शांति एवं स्थायित्व के लिये आधारभूत योगदान सिद्ध हो।"

मुलाकात के दौरान इसराएल में जीवन यापन कर रहे ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की उत्कंठाओं पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया, परमधर्मपीठीय एवं इसराएली अधिकारियों के बीच जारी वार्ताओं में हुए विकास की सराहना की गई तथा ख्रीस्तीयों द्वारा संचालित स्कूलों एवं अन्य संस्थाओं के योगदान को याद किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.