2015-09-01 12:40:00

सृष्टि की रक्षा हेतु विश्व दिवस पर सन्त पापा करेंगे शब्द समारोह की अध्यक्षता


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (सेदोक): रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में, पहली सितम्बर की सन्ध्या पाँच बजे, सन्त पापा फ्राँसिस, काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित सृष्टि की देखभाल को समर्पित विश्व प्रार्थना दिवस के उपलक्ष्य में शब्द समारोह का नेतृत्व करेंगे।

सृष्टि की देखभाल को समर्पित विश्व प्रार्थना दिवस पहली बार मनाया जा रहा है। पर्यावरण के ह्रास तथा जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों के फलस्वरूप धरती के संसाधनों की रक्षा हेतु सन्त पापा फ्राँसिस ने इस दिवस की स्थापना इसी वर्ष 10 अगस्त को की थी।

सृष्टि की देखभाल को समर्पित विश्व प्रार्थना दिवस की प्रकृति एकतावर्द्धक है इसलिये कि यह दिवस ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय कलीसिया के साथ मिलकर मनाया जा रहा है। 

इस सन्दर्भ में कुस्तुनतुनिया के ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमेओ प्रथम ने भी इस दिवस पर एक विशेष सन्देश की प्रकाशना की है। इसमें प्राधिधर्माध्यक्ष ने सन्त पापा फ्राँसिस के सदृश ही यह सन्देश दिया है कि यह सोचना कि धरती और उसके संसाधन मानव की सम्पत्ति है, मनुष्य की सबसे बड़ी मूर्खता है।

प्राधिधर्माध्यक्ष महोदय ने अपने सन्देश में जलवायु परिवर्तन से मानव एवं प्रकृति पर पड़नेवाले  दुष्प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित कराया है तथा सभी से धरती के संसाधनों एवं ऊर्जा के उपयोग पर संयम और सावधानी बरतने की अपील की है।

प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमेओ लिखते हैं, "धरती का कचरा भौतिक और आध्यात्मिक दोनों है। अस्तु, "सृष्टि की रक्षा" के लिये ख्रीस्तीय सुसमाचार के सन्देश की नितान्त आवश्यकता है। इसके लिये ज़रूरत है घबराये हुए विश्व में सुसमाचार प्रसार के प्रति प्रेरितिक नवीनीकरण की जो थकी हुई मानवजाति में उसके जर्जर होते आध्यात्मिक स्वभाव को नवस्फूर्ति प्रदान कर सके।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.