2015-08-27 15:53:00

संत पापा की यात्रा कैथोलिक शिक्षा के क्षेत्र में पुनर्जागरण


वॉशिंगटन, बृहस्पतिवार, 27 अगस्त 2015 (सीएनए): अमरीका में संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा को लेकर मानसिक रूप से मन्दित काथलिक छात्रों का मानना है कि उनकी यात्रा कैथोलिक शिक्षा के क्षेत्र में पुनर्जागरण सिद्ध होगी।

विशेष शिक्षा के लिए कैथोलिक संगठन के संस्थापक तथा मेरीलैंड से संलग्न मानसिक रूप से मन्दित स्थानीय काथलिक विद्यार्थियों की मदद करने वाली फ्रांचेस्का पेल्लेग्रिनो ने काथलिक न्यूज़ एजेंसी से कहा, ″हमें बड़ी उम्मीद है कि संत पापा फ्राँसिस समाज के हाशिये पर जीवन यापन कर रहे लोगों, बहिष्कृत तथा नीच समझे जाने वाले लोगों के लिए आशा का द्वार खोल देंगे।″  

उन्होंने कहा कि संत पापा ने विद्यार्थियों के प्रति अपना स्नेह प्रकट करना आरम्भ कर दिया है क्योंकि उन्होंने फरवरी माह में विद्यार्थियों के साथ गूगल हैंगआउट पर बात की थी।  

यद्यपि अमरीका में संत पापा की यात्रा के दौरान विद्यार्थियों के साथ उनकी मुलाकात को संत पापा के कार्यक्रम की सूची में नहीं रखा गया है तथापि उन्हें पूर्ण आशा है कि संत पापा का संदेश काथलिक नेताओं को प्रेरित करेगा तथा वे मानसिक रूप से मन्दित काथलिक विद्यार्थियों को प्राथमिकता प्रदान करेंगे।

गौरतलब है कि वॉशिंगटन में काथलिक स्कूलों की संख्या बहुत कम है खासकर, उच्च विद्यालयों की संख्या।

संत पापा फ्राँसिस अमरीका की यात्रा करने वाले चौथे संत पापा हैं। वे आगामी 22-27 सितम्बर तक अमरीका की यात्रा कर विश्वासियों को अनुगृहित करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.