2015-08-27 16:03:00

फिलीपींस के धर्माध्यक्षों ने किया तलाक के कानून का विरोध


मनीला, बृहस्पतिवार, 27 अगस्त 2015 (ऊकान): फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षों ने तलाक के कानून की प्रस्तावना को ‘खतरनाक’ करार दिया तथा उसे पूर्ण तलाक की शुरूआत कहा।

 ऊका समाचार के अनुसार प्रतिनिधि मंडल के एक तिहाई की मंजूरी तथा कानून की प्रस्तावना के अंतिम अध्ययन के पश्चात् फिलीपींस वासियों को ऐसी छूट मिलेगी जिसके तहत विदेशों में तलाक प्राप्त लोग पुनः शादी कर पायेंगे।

बिल के निर्माताओं में से एक ने कहा, ″बिल में फिलीपींस दम्पति द्वारा तलाक पत्र की एक प्रति की मांग की जायेगी।″ 

बिल का विरोध करते हुए लिपा के महाधर्माध्यक्ष रोमन अर्ग्वेलेस ने कहा, ″यह पूर्ण तलाक की शुरूआत है।″

उन्होंने प्रस्तावित कानून को बुराई की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह समझ जाना चाहिए कि छल का अंत नहीं हुआ है, शैतान सक्रिय है और हम केंद्र में हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसलिए उससे संघर्ष करना चाहता हूँ क्योंकि यह ईश्वर तथा नैतिकता के विरोधी हैं।

ज्ञात हो कि वाटिकन के बाद मात्र फिलीपींस ही एक ऐसा देश है जहाँ तलाक को मंजूरी नहीं दी गयी है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.