2015-08-26 12:16:00

सृष्टि के लिये प्रार्थना विश्व दिवस हेतु सन्त पापा का आमंत्रण


वाटिकन सिटी, बुधवार, 26 अगस्त 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने रोम तथा सम्पूर्ण विश्व के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों से अनुरोध किया है कि वे सृष्टि को समर्पित विश्व प्रार्थना दिवस में भाग लेकर पर्यावरण एवं सृष्टि की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नवीकृत करें।

बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए सन्त पापा ने अपनी यह अपील जारी की। उन्होंने कहाः "आगामी पहली सितम्बर को सृष्टि की सुरक्षा को समर्पित विश्व प्रार्थना दिवस मनाया जा रहा है। हमारे ऑरथॉडोक्स ख्रीस्तीय भाइयों के साथ तथा सभी शुभचिन्तकों के साथ प्रार्थना में एकप्राण होकर हम, मानव जाति द्वारा अनुभव किये जा रहे पर्यावरणीय संकट को पार करने हेतु, अपना योगदान प्रदान करें।" 

उन्होंने आगे कहा, "सम्पूर्ण विश्व में, स्थानीय कलीसियाओं ने सामयिक विश्व में व्याप्त जीवन शैली के मद्देनज़र इस दिवस पर प्रार्थनाओं एवं चिन्तनों का आयोजन किया है। उन्हीं के साथ मिलकर परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालय के धर्माध्यक्ष, पुरोहित, धर्मसमाजी एवं धर्मसंघी लोकधर्मी विश्वासियों के साथ वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में सन्ध्या पाँच बजे, शब्द समारोह के लिये एकत्र होंगे जिसमें शामिल होने के लिये अभी से मैं रोम धर्मप्रान्त के वासियों एवं देश विदेश से आये तीर्थयात्रियों को आमंत्रित करता हूँ।

इस वर्ष छः अगस्त को सन्त पापा फ्राँसिस ने एक घोषणा कर सृष्टि को समर्पित विश्व प्रार्थना दिवस की स्थापना की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.