2015-08-26 12:00:00

काठमाण्डूः संविधान को लेकर हुए झगड़ों में नौ की मौत


काठमाण्डू, बुधवार, 26 अगस्त 2015 (एशियान्यूज़): नेपाल में दक्षिणी तराई इलाके में संविधान को लेकर हुए झगड़ों में आठ पुलिसकर्मियों को जलाकर मार डाला गया है तथा क्रुद्ध भीड़ की भगदड़ में एक दो वर्षीय बच्चे की भी जान चली गई।

विगत दस दिनों से पश्चिमी कैलाली ज़िले में नये संविधान को लेकर पुलिस कर्मियों एवं मंगोल मूल के अल्पसंख्यक थारू आदिवासी समुदाय के बीच झड़पें होती रही थी जो सोमवार को हिंसक हो उठी।

नेपाल के उपप्रधान मंत्री बामदेव गौतम तथा गृहमंत्री ने हिंसा की कड़ी निन्दा की है तथा प्रान्त में हिंसा को नियंत्रित करने के लिये सेना को भेजने का निर्णय लिया है।

मंगोल मूल के अल्पसंख्यक थारू आदिवासी समुदाय का आरोप है कि नये संविधान में उन्हें पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है।

सरकार का आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस का घेराव किया और उन्हें कुल्हाड़ियों और छड़ों से पीटा। यह भी आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी सहित बहुत से पुलिसकर्मियों को ज़िंदा जला दिया।

ग़ौरतलब है कि नए संविधान के तहत नेपाल को 7 सूबों में बांटा जाएगा किन्तु कुछ अल्पसंख्यक समुदाय संविधान में इस प्रकार की व्यवस्था से प्रसन्न नहीं हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.